Skip to content

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 फॉर्म, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी इस योजना का फायदा लेने के लिए 20 सितंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है। Rajasthan CM higher education scholarship में आवेदन करने की योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन प्रोसेस और अन्य सभी जानकारियाँ यहाँ दी गई है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु आवेदन फार्म सिर्फ ऑनलाइन भरे जाते है और आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है। पात्रता की समस्त शर्तों को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन जरूर करें। विद्यार्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Contents

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के आवेदन फॉर्म 20 सितंबर 2024 से शुरू हो गए है। इस योजना के माध्यम से राज्य के एक लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन scholarship पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है और वो राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अन्य किसी छात्रवृति योजना का फायदा नहीं ले रहे हो। Mukhyamantri Uchch Shiksha Chatravriti Yojana का उद्धेश्य अल्प आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में मेरिट लिस्ट में कम आय परिवारों के योग्य विद्यार्थियों को 500 रूपये हर माह दिए जाएंगे। एक विद्यार्थी को एक वर्ष में 10 माह से अधिक योजना का लाभ देय नहीं होगा अर्थात उसे अधिकतम 5000 रूपये वार्षिक भुगतान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थान में रेगुलर पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक लाभ दिया जाएगा। यदि किसी विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा।

ऐसे विद्यार्थी जो दिव्यांग है, उन विद्यार्थियों को 1000 रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा, अर्थात् अधिकतम 10,000 रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा। इसके लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।

यह भी देखें- देवनारायण फ्री स्कूटी योजना 2024

Mukhyamantri Uchch Shiksha Chatravriti Yojana 2024 – Details

योजना का नाममुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024
विभागRajasthan Education Department
लाभ 1000 प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह तक)
लाभकर्ताराजस्थान के बाहरवीं पास कर चुके विद्यार्थी
आवेदन करने का माध्यमOnline
StatusActive
Type of SchemeRajasthan State Govt Scheme
ऑफिसियल वेबसाइटhte.rajasthan.gov.in

Eligibility

  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष उत्तीर्ण की हो और उनके न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको हो,
  • विद्यार्थी का नाम बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में हो,
  • विद्यार्थी के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हो,
  • जो राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हो,
  • विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी हो,
  • विद्यार्थी को भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।

Required Documents

  • कक्षा 10 व 12th की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • कॉलेज/उच्च शिक्षा संस्थान में एडमिशन की फी रीसीट
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि applicable हो तो)

Application Fee

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 में आवेदन करने के लिए Application Fee नहीं रखी गई है यानि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Online Form भरना निशुल्क है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Online Form कैसे भरें

  • सबसे पहले विद्यार्थी SSO Portal पर जाएं और अपनी SSO ID से लॉगिन करें
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए विभिन्न ऑप्शन में से scholarship portal को ओपन करें
  • इसके बाद Rajasthan CM higher education scholarship 2024-25 के लिंक पर जाएं
  • इसके बाद विद्यार्थी अपने परिवार के जनाधार कार्ड नंबर को डालें
  • अब परिवार के सभी सदस्यों का नाम आएगा, उसमें से अपना नाम सलेक्ट करें।
  • इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी आती है, उस ओटीपी को डालकर सत्यापन करें।
  • इसके बाद विद्यार्थी अपनी सभी डिटेल्स को डालकर applicant profile को बनाएं
  • अब विद्यार्थी इस योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें
  • इसके बाद Rajasthan CM higher education scholarship 2024-25 के application form को सबमिट कर दें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद विद्यार्थी इस डैशबोर्ड पर पुन: आकर स्कॉलरशिप के स्टेटस को समय-समय पर चेक करते रहें। यदि फॉर्म को अप्रूव किया जाता है तो इसकी जानकारी इसी scholarship portal पर मिल जाएगी। फॉर्म के रिजेक्ट होने की स्थिति में भी उसका कारण यहाँ scholarship portal पर दिया जाता है। विद्यार्थी फॉर्म रिजेक्ट होने पर यहाँ दिए कारण को जानकर उसे समय रहते सही करवा सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना 2024 लास्ट डेट

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च छात्रवृति योजना 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 है। यदि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतिम तिथि में कोई परिवर्तन किया जाता है तो आपको यहाँ सूचित कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 फॉर्म शुरू होने की तिथि20 सितंबर 2024
Online Application form भरने की last date 20 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक Click Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
ऑफिसियल वेबसाइटVisit Now
Join TelegramClick Here
Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2024 के फॉर्म कब शुरू होंगे?

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के आवेदन फॉर्म 20 सितंबर 2024 से शुरू है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना क्या है?

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से दो लाख पचास हजार रूपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए एक छात्र के परिवार की वार्षिक आय सीमा क्या है?

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए एक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप 2024 की लास्ट डेट कब है?

राजस्थान मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *