Rajasthan PTET 2023 Application Form भरना बंद हो गए है। जो स्टूडेंट्स दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड करना चाहते है, वे पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर online registration कर 15 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते है। राजस्थान पीटीईटी 2023 फॉर्म, योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, ऑफिसियल वेबसाइट एवं Application Form भरने का डायरेक्ट लिंक की जानकारी आगे दी गई है।
पीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए ptetggtu.com वेबसाइट पर 17 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए। इस बार पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जा रहा है। PTET 2023 Application Form भरने पर एंट्रेंस एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों में दो वर्षीय B.Ed या चार वर्षीय B.A B.Ed / B.Sc B.Ed कोर्स के लिए एडमिशन दिया जाएगा।
Latest Update: Rajasthan PTET 2023 के लिए Application Form भरना 30 अप्रैल 2023 को बंद हो गए है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें। फॉर्म भरने का प्रोसेस, फीस और डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
Contents
Rajasthan PTET 2023 Application Form
B.Ed or BA B.Ed/B.Sc B.Ed Admission 2023 in Rajasthan is done through a state-level entrance exam called PTET. For admission into these courses, candidates are required to qualify for the entrance exam. This exam is an MCQ-based or objective-type test.

The application form for Pre Teacher Education Test started on 15 March 2023 for sessions 2023-25. The entrance exam form will be filled out online only, there is no offline facility. Students can apply for the ptet 2023 form on the official website before the last date.
Students who are filling out the form for PTET 2023, should fill in their mobile numbers correctly so that the official can give the exam-related information through SMS on the respective mobile number. The following documents are required while filling out Rajasthan PTET Application Form 2023:
- Recent passport-size colour photograph. (under 100 kb)
- Signature.
- Left Thumb Impression
- 10th Class Mark Sheet (for details like name, dob, etc)
पीटीईटी 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू
Rajasthan PTET 2023 exam के लिए Application Form 15 मार्च 2022 से शुरू हो गए है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठने की योग्यता रखते है, वे अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। स्टूडेंट्स को पीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर ₹500 प्रवेश परीक्षा शुल्क के रूप में देना होगा।
पीटीईटी 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए officials द्वारा दो वेबसाइट्स बनाई है जो निम्न है: www.ptetggtu.com एवं ptetggtu.org. इन साइट्स के अलावा स्टूडेंट्स को अन्य किसी साइट पर पीटीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्टर नहीं करना है।
Rajasthan ptet 2023 online registration करने वाले स्टूडेंट्स के लिए गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान के विभिन्न परीक्षा सेंटर्स पर प्री-टीचर एज्यूकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2023) एवं प्री. बीए बी.एड.,/बी.एससी.बीएड. टेस्ट-2023 का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा से मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को बीएड एवं बीए बी.एड.,/बी.एससी.बीएड. में admission मिलेगा।
PTET 2023 Eligibility Criteria
जो स्टूडेंट्स गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली राजस्थान पीटीईटी 2023 की प्रवेश परीक्षा में बैठना चाहते है, उन्हें इस परीक्षा में बैठने के लिए JNVU द्वारा निर्धारित की गई पात्रता (educational qualification) के अंतर्गत आना जरूरी है अन्यथा स्टूडेंट्स पीटीईटी परीक्षा को पास करके भी बीएड नहीं कर पाएगा।
जो स्टूडेंट्स दो वर्षीय बीएड कोर्स करना चाहते है, उनके PTET 2023 में हिस्सा लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria रखा गया है:
- किसी भी यूनिवर्सिटी की स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा के बराबर मानी गई हो,
- सामान्य वर्ग, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक,
- राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक।
जो स्टूडेंट्स इस वर्ष बाहरवीं कर रहे है या पहले ही कर चुके है एवं चार वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड कोर्स करना चाहते है, उनके राजस्थान पीटीईटी 2023 में भाग लेने के लिए निम्न Eligibility Criteria रखा गया है:
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान से सीनियर सैकेण्डरी (10+2) अथवा अन्य किसी बोर्ड/संस्थान से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो,
- 12th में सामान्य वर्ग, TADA, MADA, SAHARIA एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के स्टूडेंट्स के लिए में कम से कम 50% अंक अनिवार्य,
- बाहरवीं में राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग तथा विधवा, तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य।
For both, of the above examinations, not less than one mark will be acceptable in the calculation of the desired minimum score percentage and it will be a sufficient reason to cancel the candidature of the applicant.
Students who appeared in the eligibility test this year can also appear for PTET-2022 and B.A.B.Ed. / B.Sc.B.Ed. They can apply for the entrance test-2023, provided that by the last date of counselling registration to participate in their counselling, the result of the examination providing eligibility for admission has come with the eligibility score and they have the mark sheet with the eligibility score.
It is clarified that at the time of reporting in the college from such candidates, any other kind of provisional certificate or result declared in the newspaper or mark sheet issued from the internet will not be accepted and those who are eligible after the last date of counselling registration. Candidates will also not be considered eligible for admission in this session, whatever the reason may be.
Rajasthan PTET 2023 Exam Pattern & Syllabus
There will be a total of 600 marks paper for the Rajasthan PTET Exam 2023 in which 200 questions will be asked. Each question will be of 3 marks. Candidates will get 3 hours to solve the question paper for the PTET exam. Also, there is no negative marking in the examination.
The syllabus for PTET 2023 has been kept as Mental Ability, Teaching Expression, General Knowledge and Language Subjects (either Hindi or English). Students will be asked Multiple Choice Questions about these topics. Refer to the table below for detailed information.
Topic | Questions | Marks |
---|---|---|
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency (English/Hindi) | 50 | 150 |
Total | 200 | 600 |
See Also: PTET Syllabus 2023 PDF Download
How to Apply Rajasthan PTET 2023 Form Online
जो स्टूडेंट्स बीएड करना चाहते है, निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान पीटीईटी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है:
- Students सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी 2023 ऑफिसियल वेबसाइट ptetggtu.com या ptetggtu.org को ओपन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के पेज पर दिए गए दो ऑप्शन BA BEd/B.Sc B.Ed 4-years integrated course या B.ed 2 Year Course में से उस कोर्स पर क्लिक करें जिसे आप करना चाहते है जैसे B.Ed 2 Year Course.
- इसके बाद Application Form को fill करना शुरू करें और स्टूडेंट की सभी जानकारी जैसे नाम, पत्ता इत्यादि सही-सही दर्ज करें।
- फिर स्टूडेंट्स के आवश्यक डॉक्युमेंट्स और साइन को सही फॉर्मैट एवं साइज में स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को 500 रुपए प्रवेश परीक्षा शुल्क के रूप में pay करने है।
- इन्हें पीटीईटी वेबसाइट पर दिए online payment gateway के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई इत्यादि तरीकों से भुगतान किया जा सकता है।
- PTET Application form भरने एवं आवेदन फीस का शुल्क अदा करने के बाद स्टूडेंट्स application form एवं payment receipt की कॉपी को डाउनलोड कर लें। यह कॉपी आगे बहुत काम आने वाली है।
जैसा आप जानते है कि ptet 2023 application form date in hindi जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स 15 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन application फॉर्म परीक्षा तैयारी शुरू कर सकते है।
PTET 2023 Form Important Links
Exam Name | PTET 2023 for B.Ed Admission |
Notification release date | 15 March 2023 |
Rajasthan PTET 2023 Application Form Starting Date | 15 March 2023 |
Rajasthan PTET 2023 Form Last date | 30 April 2023 (extended) |
PTET 2023 Exam Date | 21 May 2023 |
PTET 2023 Application Form Link | Apply Now |
Official Website | ptetggtu.com |
Notification Download | Click Here |
FAQs about PTET Entrance Exam 2023
Rajasthan PTET 2023 Form जारी कर दिए गए है। पीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजं गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है।
पीटीईटी फॉर्म की फीस 500 रुपये है। आरक्षित वर्ग के लिए application form अलग-अलग है।
स्टूडेंट्स Rajasthan ptet 2023 form को official website पर online registration कर फीस का पेमेंट कर भर सकते है।
PTET examination में सिलेबस के अनुसार Multiple Choice Questions (MCQs) पूछे जाएंगे।
नहीं, Rajasthan PTET 2023 examination में Negative Marking को नहीं रखा गया है।
PTET 2023 entrance exam का आयोजन गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा द्वारा किया जाएगा।
30 April 2023 (extended)
Mera ptet exam form bharna h
Date nikl gyi h m kya kru
Plz help me
Mere form bharna h