Skip to content

Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 Roll Number / Name Wise

अगर आप राजस्थान बोर्ड के 12th आर्ट्स सत्र 2022-23 के विद्यार्थी है तो आपको अपनी बोर्ड परीक्षाएं देने के बाद सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात की रहती है कि RBSE 12वीं कला परिणाम 2023 कब आयेगा या राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट कब जारी होगा? Rbse 12th Arts Result 2023 कैसे चेक करें? Rajasthan Board 12 Arts Result 2023 को अभी तक जारी नहीं किया गया है।

राजस्थान बोर्ड द्वारा रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in & rajresults.nic.in पर जारी किया जाता है। रिजल्ट को रोल नंबर द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। कई अन्य थर्ड पार्टी साइट्स है जो rajasthan board 12th arts result name wise देखने की भी सुविधा देती है।

Latest News: राजस्थान बोर्ड ने बाहरवीं आर्ट्स 2023 के रिजल्ट को घोषित नहीं किया गया है। राजस्थान बाहरवीं आर्ट्स के रिजल्ट को जून में जारी किए जाने की संभावना है। रिजल्ट को स्टूडेंट्स आगे दिए गए डायरेक्ट लिंक्स से RBSE 12th Arts Result 2023 को ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है।

Contents

RBSE 12th Arts Result 2023 – राजस्थान बोर्ड बाहरवीं कला वर्ग परिणाम

RBSE 12th Arts Result 2023

Board of Secondary Education, Rajasthan जिसे BSER या RBSE के नाम से भी जाना जाता है. बोर्ड की स्थापना 1957 में हुई थी। इससे राजस्थान के 33 जिलों के हज़ारों स्कूल जुड़े हुए है।

राजस्थान में बाहरवीं कला वर्ग की परीक्षाएं RBSE द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षाएं हर साल मार्च महीने से लेकर अप्रैल तक आयोजित होती है।

Rbse 12th Arts Result 2023 को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया है।

Rajasthan Board 12th Arts 2023 Result Date

बोर्ड द्वारा रिजल्ट को जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है..

Important Dates:

Authority NameBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Exam NameSenior Secondary Arts (12th Arts Exam 2023)
Exam DatesMarch-April 2023
Result Date
Official Websiterajresults.nic.in

BSER 12th Board Arts Result कैसे चेक करें

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in को ओपन करें
  • यहाँ Senior Secondary (Arts) – 2023 Result के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब अपना Roll Number डालें और Submit करें
  • अब आपकी मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जायेगा।
  • इसके बाद आप इसका प्रिंटआउट ले सकते है।

Also Check: Rajasthan Board 12th Science Result 2023

Rajasthan 12th Arts Result 2023 Name Wise

Rajasthan Board की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ रोल नंबर के द्वारा ही 12th आर्ट्स का परिणाम देखा जा सकता है लेकिन कई सारी ऐसी प्राइवेट साइट्स (3rd पार्टी साइट्स) है जिन पर राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट 2023 नाम वार देखा जा सकता है।

Steps to check name wise rbse 12th arts class result:

  • indiaresults.com या examresults.net की वेबसाइट पर जाएँ
  • यहाँ राजस्थान बोर्ड (BSER Results) को सलेक्ट करें
  • RBSE 12th Class Arts Result 2023 के लिंक पर जाएँ
  • Name Wise Result ऑप्शन को चुनें और स्टूडेंट का नाम दर्ज़ करें & submit कर दें
  • अब उस नाम वाले सभी स्टूडेंट्स का नाम आपकी स्क्रीन पर होगा। अन्य डिटेल्स को देखकर exact candidate का रिजल्ट देख लें।

Last Year RBSE 12th Arts Result Analytics

No. of Students5 Lac+
Exam Date
Result Date
Pass Percentage %88%

Also Check: RBSE 12th Commerce Result 2023

12th आर्ट्स के बाद स्टूडेंट क्या करें

आर्ट्स वर्ग से बाहरवीं करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने कई सारे option होते है। इनमें से निम्न प्रमुख कोर्स है:

  • BA
  • BFA
  • Journalism and Mass Communication
  • Event Management
  • Hotel Management
  • BBA
  • Fashion Designing Course etc.

If you have any questions about the RBSE 12th result 2023, Comment down below.

FAQs related to RBSE 12th Arts Result 2023

RBSE 12th arts result 2023 kab aayega?

RBSE 12th Arts Result 2023 को जून में जारी किया जाएगा।

Rajasthan Board 12th arts Result 2023 Name Wise कैसे देखें?

Rajasthan Board 12th arts Result को Name Wise देखने की सुविधा कई वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका तरीका इस आर्टिकल में दिया गया है।

13 thoughts on “Rajasthan Board 12th Arts Result 2023 Roll Number / Name Wise”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें