अगर आपने डी फॉर्मा कोर्स को कर लिया है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि D pharma करने के बाद क्या करें जो करियर के लिए बेहतर हो। हमने यहाँ पर पर डी फार्मा के बाद किए जाने वाले कोर्सेज, जॉब्स एवं नौकरी के बारे में डीटेल से बताया है.
भारत जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। इतनी बड़ी जनसंख्या का देश होने के चलते भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जॉब्स की भरपूर मांग है। D pharma कर चुके अभ्यर्थी एक छोटे मेडिकल स्टोर से लेकर बड़ी-बड़ी फार्मा कंपनियों में जॉब पा सकते है। इसके अलावा वे चाहे तो further study के लिए Dpharma के बाद कई अन्य कोर्स भी कर सकते है।

D pharma करने के बाद क्या करें
डी फार्मा एक डिप्लोमा डिग्री है और इसे पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों के पास कई प्रकार की नौकरी और कई कोर्स करने के अवसर होते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो अपने डी.फार्मा कोर्स को पूरा करने के बाद बी.फार्मा कोर्स को करते हैं, उनके पास सिर्फ डी फार्मा करने वालों की तुलना में जॉब्स के अधिक अवसर होते हैं।
अपनी डी फार्मेसी को पूरा करने के बाद, छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में क्लिनिकल फार्मासिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट, क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट (सीआरए), जूनियर क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट (सीआरए), डेटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, रिसर्च साइंटिस्ट और अन्य पदों पर आसानी से काम पा सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी को d pharma karne ke baad kya kare से जुड़ा यह प्रश्न है कि डीफ़ॉर्मा के बाद कौनसा कोर्स करें तो उनके लिए डीफ़ॉर्मा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कई Options है। इन कोर्सेज को पूर्ण करके अभ्यर्थी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उच्च स्तरीय जॉब्स को पा सकता है।
D.pharma के बाद अभ्यर्थी bachelor’s degree in pharmacy जिसे B.pharma कहते है, में एडमिशन ले सकते है। यह एक चार वर्षीय कोर्स है लेकिन डीफ़ॉर्मा कर चुके अभ्यर्थी सीधा बीफॉर्मा के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है।
इसके अलावा यदि अभ्यर्थी चाहे तो डी फार्मा के बाद लॉ रिलेटेड कोर्स भी कर सकते है क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़ी संस्थाओं को ऐसे वकीलों या advocates की जरूरत पड़ती रहती है जो उनके क्षेत्र के बारे में जानते हो।
डी फार्मा के बाद नौकरी
जैसे-जैसे भारत मे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नौकरियों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य संस्थानों में Analytical Chemist, Food and Drug Inspector, Pharmacist, Chemical/Drug Technician जैसी कई जॉब्स है जहां डीफॉर्मा कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा, इंटरव्यू या सीधे नियुक्ति मिलती है।
डी फार्मा कर चुके अभ्यर्थी सरकारी अस्पतालों, क्लीनिकों, निजी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राइवेट क्लिनिक और अन्य फार्मास्युटिकल सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते है। Diploma in Pharmacy, यानि D.Pharma करने वाले अभ्यर्थी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं में निम्न पोस्ट्स पर जॉब/नौकरी पा सकते है:
- जूनियर क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट (CRA)
- डेटा विश्लेषक
- फार्मेसिस्ट
- Clinical Pharmacist
- Hospital Pharmacy Director
- Hospital Staff Pharmacist
- Assistant Professor
- Sales and Marketing Executive
- Food and Drug Administration
- Retail Pharmacist
- Retail Staff Pharmacist
- Pharmacologist
- Clinical Research Associate (CRA)
- Business Development Manager
- Research Scientist
इसके अलावा डीफ़ॉर्म कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी में भी जॉब उपलब्ध है। आर्मी में Sepoy Pharma एक पद है जो भारतीय सेना की दवा संबंधी जरूरतों को पूरा करता है। इन पदों पर जॉब पाने के लिए डीफ़ॉर्म वाले उम्मीदवारों की आयु 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वे आर्मी द्वारा निर्धारित अन्य पैमानों पर खरे उतर रहे हो।
D pharma KY bad M pharma krne se Kya hoga
Maine d-pharma kiya hai mujhe job chahiye
D.pharma k bad direct M.Pharma kr skte hai kya