Skip to content

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024, Last Date

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। योग्य व इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकते है। Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024 को 19 जून से शुरू हो गए है।

अभिभावकों के लिए अपने बच्चे के जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए योग्यता, आयु सीमा, एडमिशन प्रोसेस, एग्जाम डेट और अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है। सभी अभिभावक आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

Latest Update– जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 19 जून 2023 से शुरू है। अगर कोई अभिभावक अपने बच्चे का जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिला कराना चाहते हैं तो इसके लिए 31 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

Contents

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2024

jawahar navodaya vidyalaya class 6 admission form 2023-24

जवाहर नवोदय विद्यालय में क्लास 6 में एडमिशन एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। इस प्रवेश परीक्षा को JNV Selection Test के नाम से जाना जाता है। इस परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हर साल किया जाता है। क्लास 6 में एडमिशन के लिए कक्षा 5 में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन फॉर्म भर सकते है।

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए JNVST कक्षा छठी में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी या अभिभावक अपने बच्चों के Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission Form 2023-24 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए JNVST में Class 6 में admission के लिए JNV Selection Test दो चरणों में आयोजित की जाएगी जो निम्नलिखित है:

  • 04 नवंबर, 2023 – जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों में, चंबा, किन्नौर जिलों में , हिमाचल प्रदेश के मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल जिले में।
  • 20 जनवरी, 2024 – आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग जिलों को छोड़कर), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर को छोड़कर) में। कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिले), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर के लिए) झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना , उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी में।

जवाहर नवोदय विद्यालय में किसी जिले में कक्षा 6 में कम से कम 75% सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अंतिम रूप से चयनित students से भरी जाएंगी। शेष सीटें खुली हैं जो नियमों के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के students से योग्यता (merit list) के आधार पर भरी जाएंगी।

JNVST Class 6 admission form 2024 – Overview

Exam AuthorityJawahar Navodaya Vidyalaya Samiti
Session2024-25
Entrance TestJNV Selection Test
Exam LocationAll Over India
Admission ForClass 6th
SyllabusReleased
Admission Form StatusAvailable
Application Form ProcessOnline
Mode of ExamOffline (MCQs)
Official Websitenavodaya.gov.in

जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6th एडमिशन – Eligibility

  • JNV में कक्षा 6 में विद्यार्थी का admission जिला विशिष्ट है यानि एक विद्यार्थी जो किसी जिले में कक्षा V की पढ़ाई कर रहा है, उसे केवल उसी जिले में JNV में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अनुमति है
  • विद्यार्थी सत्र 2023-24 के दौरान उसी जिले में स्थित किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा V की पढ़ाई की हो।
  • सत्र 2023-24 से पहले कक्षा V उत्तीर्ण करने वाले या बार-बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Class 6th – Age Limit

  • सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म 01-05-2012 से पहले और 31-07-2014 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं)।

Required Documents

  • स्कूल हेड मास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाणपत्र जिसमें विद्यार्थी का निर्धारित प्रारूप में विवरण का उल्लेख हो
  • फोटोग्राफ
  • माता-पिता के हस्ताक्षर
  • विद्यार्थी के हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड/निवास प्रमाण पत्र

Application Form Fee

Jawahar navodaya vidyalaya में class 6 में admission के लिए Application Form Fee नहीं रखी गई है यानि अभिभावक बिना कोई फॉर्म फीस दिए फ्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Selection Process

JNVST Class 6 admission प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। जिन विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जाता है, वे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होते है। इसके बाद इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाता है और मेरिट लिस्ट के माध्यम से कक्षा 6 में एडमिशन दिया जाता है।

How to Fill navodaya.gov.in class 6 application form 2023-24

  • सबसे पहले जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद “Click here for Class VI Registration 2024” के लिंक को ओपन करना है
  • यहाँ मांगी गई सभी डिटेल्स को भरना है और submit के ऑप्शन पर क्लिक पर करना है
  • इसके बाद विद्यार्थी के फोटो, सिग्नचर को अपलोड करना है और अन्य दस्तावेजों को संलग्न करना है
  • इसके बाद application form जिस विद्यालय के लिए भर रहे है, उसे सलेक्ट करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकलावर कर सेव कर लें।

नवोदय विद्यालय फॉर्म 2023 Class 6 last Date

jawahar navodaya vidyalaya में class 6 में सत्र 2023-24 के लिए admission form की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो विद्यार्थी जेएनवी की कक्षा 6 की आगामी प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते है, वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर दें।

यदि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा लास्ट डेट में कोई परिवर्तन किया जाता है यानि आगे बढ़ाई जाती है तो इसकी सूचना यहाँ पर प्रदान कर दी जाएगी।

Important Dates & Links

JNVST Class 6 Admission Form 2023-24 Release Date15 June 2023
JNVST Class 6 Admission Form 2023-24 Start Date17 June 2023
Last Date to Fill JNVST 2023 Application Form31 August 2023
Apply Online (Direct Link)Click Here
Official NotificationDownload
Official WebsiteVisit Now
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2023-24 में क्लास 6th का फॉर्म कब भरेगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2023-24 में क्लास 6th के आवेदन फॉर्म 19 जून 2023 से भरना शुरू हो गए है।

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

कम से कम 11 साल

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में कितनी सीटें हैं?

हर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 80 सीटें है।

मैं नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

विद्यार्थी नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश entrance test के माध्यम से ले सकता है जिसे हर साल कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है।

कक्षा 6 के लिए नवोदय फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

कक्षा 6 में सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए नवोदय फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *