Skip to content

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024 Download Link (Check here)

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए एग्जाम रिजल्ट को अभी तक जारी नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा JNVU B.Ed 1st Year Result 2024 को ऑनलाइन घोषित किया जाता है। स्टूडेंट्स के लिए JNV यूनिवर्सिटी बीएड फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2024 चेक करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर परीक्षाओं का आयोजन July-August 2024 में किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, वे यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट जारी करने पर अपने रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया गया है।

Contents

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024

जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े कॉलेजों में हर साल हजारों students बीएड फर्स्ट ईयर कोर्स में एडमिशन लेते है। बीएड फर्स्ट ईयर में students को एडमिशन पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।

यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं दे चुके छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया हुआ है। परीक्षाएं होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा कॉपी चेकिंग का काम करवाया जाता है। इसके बाद यूनिवर्सिटी रिजल्ट के लिए marks को ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करती है और रिजल्ट को जारी करती है।

यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर के परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। रिजल्ट के जारी होने पर students यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट jnvuiums.in पर अपने एग्जाम रिजल्ट को देख सकते है। students को कोर्स में पास होने के लिए सभी विषयों में यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित किए गए minimum marks प्राप्त करना अनिवार्य है।

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024 को जारी नहीं किया गया है। विद्यार्थी अपने रिजल्ट को आगे दिए गए लिंक से यूनिवर्सिटी के रिजल्ट पोर्टल पर आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है।

Jai Narayan Vyas University B.Ed 1st Year Exam Result – Details

Name of UniversityJai Narain Vyas University, Jodhpur
CourseBachelor of Education
Exam NameBEd Part 1st Exam 2024
Academic Year2023-24
Result Status
Result Release Date
CategoryExam Result
Direct LinkGiven Below
Official Websitewww.jnvuiums.in

See Also- JNVU BA 1st Year Result 2024

How to Download JNVU B.Ed 1st Year Result 2024

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से बीएड फर्स्ट करने वाले विद्यार्थी नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार अपने बीएड फर्स्ट ईयर के रिजल्ट को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है। स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक भी आगे उपलब्ध कराया गया है।

  • सबसे पहले जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद Examination Result के सेक्शन में जाएं
  • यहाँ से Annual Result (Session 2023-24) के लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद B.Ed Part 1 Result के ऑप्शन को खोलें
  • अब दिए गए पेज पर अपने रोल नंबर को दर्ज करें और View Result पर क्लिक करें
  • बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा
  • विद्यार्थी अपने रिजल्ट की पीडीएफ़ कॉपी को सेव कर सकते है या इसका प्रिन्टआउट निकाल सकते है।

जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, वे यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित तिथि तक revaluation के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के किसी सब्जेक्ट में backlog है तो भी वो समय रहते आवेदन कर पास कर सकते है।

JNVU BEd Part 1 Result Download Links

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024 date
Direct Link for Result Checkingavailable
Official Websitewww.jnvuiums.in
Telegram ChannelJoin Here

FAQs

जेएनवीयू बीएड फर्स्ट ईयर रिजल्ट को कब जारी किया जाएगा?

जेएनवीयू बीएड फर्स्ट ईयर रिजल्ट को परीक्षा के करीबन दो महीने बाद जारी किया जाता है।

JNVU B.Ed 1st Year Result 2024 को कैसे चेक करें?

विद्यार्थी JNVU BEd 1st Year Result 2024 को यूनिवर्सिटी के रिजल्ट पोर्टल पर अपने रोल नंबर द्वारा चेक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *