Skip to content

JNVU BEd Exam Form 2025, Last Date, Application Form यहाँ देखें

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा बीएड फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए JNVU BEd Exam Form 2025 जल्द शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2024-25 में बीएड कोर्स में एडमिशन लिए विद्यार्थियों के लिए एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन शुरू होंगे।

JNVU Jodhpur के परीक्षा विभाग द्वारा बीएड प्रथम/द्वितीय वर्ष परीक्षा फॉर्म 2025 को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी से संबंधित विभिन्न कॉलेजों में बीएड में एडमिशन ले चुके विद्यार्थी इस आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक और अन्य जानकारी से बीएड एग्जाम फॉर्म को भर सकते है।

Contents

JNVU BEd Exam Form 2025

JNVU BEd Exam Form 2025

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर और इससे संबंधित कॉलेजों में सैकड़ों विद्यार्थी बीएड कोर्स में अध्ययनरत है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के कुछ समय पश्चात यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों से BEd Exam Form भरवाए जाते है। जो विद्यार्थी एग्जाम फॉर्म भरते है, सिर्फ वही विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले सकते है।

यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2024-25 में बीएड कोर्स में एडमिशन लिए स्टूडेंट्स के लिए JNVU B.Ed Exam Form 2025 शुरू किए गए है। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स के माध्यम से रजिस्टर कर registration नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन कर exam form apply करना होगा।

एग्जाम फॉर्म भरने का सम्पूर्ण ऑनलाइन रहता है। विद्यार्थी को JNVU B.Ed 1st Year / 2nd Year Exam Form 2025 सबमिट करने के बाद इसकी हार्डकॉपी को संबंधित कॉलेज में नियत तिथि तक जमा करवानी होगी। बीएड फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए एग्जाम फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है।

See Also- JNVU B.Ed 1st Year Syllabus 2025

How to Fill JNVU BEd Exam Form 2025

  • सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद Exam Form 2024-25 के लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद Affiliated Colleges के ऑप्शन पर जाएं और यहाँ से बीएड कोर्स & वर्ष को सलेक्ट करें
  • फिर अपनी डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन कर exam form का आवेदन करें
  • इसके बाद फॉर्म फी का भुगतान करें और application form को सबमिट कर दें
  • अंत: में JNVU BEd Exam Form 2025 की हार्डकॉपी का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Important Dates & Links

JNVU B.Ed Exam Form Starting Date06 June 2025 (expected)
Last Date of Online Application form19 June 2025 (expected)
Last date of Application fee19 June 2025 (expected)
Apply OnlineApply Here
Official Notificationavailable soon
Official Websitewww.jnvuiums.in

FAQs

JNVU BEd Exam Form 2024 कब शुरू होंगे?

JNVU Jodhpur के सत्र 2023-24 के लिए BEd Exam Form ऑनलाइन भरना जून माह में शुरू होंगे।

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी बीएड फॉर्म कैसे भरें?

विद्यार्थी जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स के माध्यम से बीएड के एग्जाम फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *