राजस्थान के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए काली बाई भील स्कूटी योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस योजना के आवेदन फॉर्म 20 सितंबर 2024 से भरना शुरू है। Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024-25 में आवेदन करने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, एप्लीकेशन प्रोसेस, लास्ट डेट और अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है।
काली बाई स्कूटी योजना 2024-25 के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाती है। इसके लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है और इसके बाद विभाग द्वारा सभी आवेदकों की योग्यता जांच कर छात्राओं को स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
Contents
काली बाई स्कूटी योजना 2024-25
योजना का नाम | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य की छात्राएं |
उद्देश्य | फ्री में स्कूटी प्रदान करना |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
काली बाई स्कूटी योजना 2024 के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी लेकिन स्कूटी के साथ कुछ अन्य लाभ भी देय है जो निम्न है:
- छात्रा को स्कूटी मिलने तक का परिवहन व्यय जैसे registration, छात्रा के नाम स्कूटी हस्तांतरण इत्यादि
- एक वर्ष का सामान्य बीमा
- पाँच वर्ष का तृतीय पक्ष का बीमा
- एक हेलमेट
- दो लीटर पेट्रोल जो स्कूटी वितरण के समय एक बार भरा जाएगा।
ध्यान दें कि इस योजना के माध्यम से मिलने वाली फ्री स्कूटी को registration के समय से पाँच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा।
यह भी देखें- मुख्यमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना 2024
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 – Details
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जो स्कूटी प्रदान की जाएगी, उनका वितरण आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर राजस्थान द्वारा निम्न अनुपात में किया जाएगा:
- माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी तथा निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी स्वीकृत होगी,
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय/निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए इकजाई रूप से 25 प्रतिशत स्कूटी दी जा सकेगी।
- समस्त विभाग उक्त योजना में वितरित की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या में विभिन्न संकायों में निम्नानुसार अनुपात रखेंगे-
- विज्ञान संकाय में – 40 प्रतिशत
- वाणिज्य सकाय में – कुल स्कूटी में से 5 प्रतिशत
- कला संकाय में – कुल स्कूटी में से 55 प्रतिशत
- वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग – कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी (संभागीय स्तर पर )
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय की छात्राओं का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिकता को देखते हुए प्रतिशत कम / अधिक किया जा सकेगा।
- प्रत्येक विभाग द्वारा योजना के तहत चयन पात्र छात्राओं में से जिलेवार वरियता के आधार पर स्कूटी वितरण की जाएगी।
काली बाई स्कूटी योजना 2024 में आवेदन करने के लिए पात्रता
काली बाई स्कूटी योजना 2024 का लाभ लेने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा eligibility criteria रखा गया है, इस eligibility criteria के दायरे में आने वाली छात्राएं ही इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकती है।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी कॉलेज में अध्ययनरत हो ।
- राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर। उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे।
- राजस्थान के किसी भी स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री में admission लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो
- स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर स्कूटी नहीं दी जाएगी
- जिन छात्राओं नें उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। हालांकि पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी।
- किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राऐं भी इस योजना में लाभान्वित होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता/छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा।
Kali Bai Scooty Yojana 2024 Documents Required
- बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट
- राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उर्तीण करने का संबंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् वर्तमान में अध्ययनरत महाविद्यालय अथवा किसी अन्य उच्च शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था एवं पाठ्यक्रम का विवरण मय संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी TSP मूल निवास प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र /अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र/ आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र / विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र (जो कोई भी लागू हो) की स्व प्रमाणित फोटो प्रति संलग्न करनी होगी
- आय प्रमाण पत्र (जो 6 माह से पुराना न हो)
- बीपीएल छात्रा हेतु बीपीएल कार्ड की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि
- जन आधार कार्ड/आधार कार्ड की प्रति
- दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणित पत्र की स्वप्रमाणित प्रति
- आवेदन स्वयं के बैंक अकाउंट के पासबुक की फोटो।
कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक छात्राएं निम्न प्रोसेस को फॉलो कर कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकती है:
- सबसे पहले छात्रा को अपनी SSO ID के माध्यम से SSO portal पर लॉगिन करना है
- इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना है और अपनी सामान्य डिटेल्स को भरना है
- अब कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 के लिंक को ओपन करना है
- इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है और सामान्य डिटेल्स को भरना है।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर दें। इस प्रकार कोई भी छात्रा जो इस योजना में आवेदन करने के दायरे में आती है, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
Important Dates & Links
Kalibai Bheel Scooty Yojana 2024 Form Starting Date | 20 सितंबर 2024 |
Last Date to fill Online Application form | 20 नवंबर 2024 |
Official Notification | Download |
Apply Online | Visit Now |
Official Website | hte.rajasthan.gov.in |
राजस्थान कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन फॉर्म 20 सितंबर 2024 से शुरू है।
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय और प्राइवेट स्कूलों से रेगुलर 12वीं पास करने वाली वो छात्राएं जो राजस्थान के किसी भी कॉलेज से स्नातक का कोर्स रेगुलर कर रही है, के लिए फ्री में स्कूटी वितरित करने की योजना है।
राजस्थान के सरकारी/प्राइवेट स्कूल से 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए कम से कम 65% और केन्द्रीय विद्यालयों से 12वीं करने वाली छात्राओं के लिए 75% अंक अनिवार्य है अन्यथा इस स्कूटी योजना का लाभ देय नहीं होगा।
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को राजस्थान सरकार द्वारा साल 2020 में शुरू किया गया।
काली बाई स्कूटी योजना 2024 आवेदन करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2024 है।