MDSU Private Form 2024-25: अगर आप महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर से नॉन कॉलेज स्टूडेंट के रूप में BA BCOM MA MCOM इत्यादि कोर्स करना चाहते है तो आप यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एडमिशन का फॉर्म भर सकते है। MDSU Non College Admission 2024 की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।
Mdsu private form date 2024-25 को घोषित नहीं कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा एग्जाम फॉर्म शुरू होने पर सभी कोर्सेज में प्राइवेट एडमिशन फॉर्म भी शुरू हो गए है। विद्यार्थियों को प्राइवेट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नॉन कॉलेज एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
Contents
MDSU Private Form Date 2024

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर द्वारा UG PG Diplome के विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते है। यूनिवर्सिटी में इनमें से अधिकांश कोर्सेज रेगुलर के साथ-साथ नॉन कॉलेज के रूप में भी उपलब्ध है यानि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी/कॉलेज आए बिना सिर्फ परीक्षा देकर अपने कोर्स को कर सकता है।
MDSU Private Form Date 2024-25 की प्रक्रिया सामान्यत: परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान शुरू हो जाती है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर BA, BCOM, MA, MCOM इत्यादि कोर्सेज में एडमिशन ले सकता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और विद्यार्थी को application form भरने के दौरान ही फीस भी सबमिट करनी होती है।
MDSU non college form भर जाने के बाद विद्यार्थी को इस फॉर्म की हार्ड कॉपी को यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जाकर सबमिट करनी होती है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा ऐकडेमिक कैलंडर के अनुसार प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
See Also- Rajasthan University Non College Admission 2024
MDSU MA Private Form 2024 या MDSU BA Private Form 2024 fees की जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के prospects को पढ़ सकते है या एडमिशन फॉर्म के पेज पर चेक कर सकते है। सामान्यत: MDSU Non College Admission fees तीन हजार से लेकर 6 हजार तक रहती है।
MDSU Private Form Date 2024-25 जारी नहीं कर दी गई है। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर के सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न कोर्सेज में नॉन कॉलेज एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर भरे जाएंगे। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अंतिम तिथि तक प्राइवेट एडमिशन ले सकते है।
University | MDSU Ajmer |
Admission Session | 2024-25 |
Form Type | Non-College Admission |
Offered Courses | UG, PG, Diploma & Others |
Application Form Starting Date | — |
Admission Process | Online |
Official Website | mdsuajmer.ac.in |
How to Apply MDSU Non College Admission 2024
- विद्यार्थी को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद New Admission 2024-25 के सेक्शन में जाना है
- यहाँ से Exam Form के ऑप्शन को ओपन करना है
- इसके बाद Private स्टूडेंट्स के ऑप्शन में जाकर अपने कोर्स को सलेक्ट करना है
- फिर अपनी सभी डिटेल्स को सबमिट करना है और आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है
- इसके बाद विद्यार्थी अपने MDSU BA/MA Private Form 2024 को सबमिट कर दें
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस का पेमेंट कर दें और फॉर्म एवं फी रीसीट कॉपी का प्रिन्ट आउट निकाल लें।
MDSU MA Private Form 2024 last date
MDSU Private Form 2024 last date को अभी तक घोषित नहीं किया गया है। विद्यार्थी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अपना फॉर्म भर दें।
MDSU Private Form 2024 starting date | — |
MDS University Private Form 2024 last date | — |
Last Date (with late fees) | — |
Official Notification | Download |
Private Form Admission Link | Apply Now |
MDS यूनिवर्सिटी द्वारा Non College Admission के फॉर्म दिसम्बर के दूसरे/तीसरे सप्ताह से शुरू होंगे।
यूनिवर्सिटी द्वारा MDSU Private Form 2024 expected last date 31 December 2024 है।
M a private form Last date