Skip to content

NSCL Recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू, ऐसे करें आवेदन

  • by

National Seeds Corporation Limited ने जूनियर ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और विभिन्न अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी NSCL Recruitment 2023 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता, आयु सीमा, पदों की संख्या और अन्य सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Contents

NSCL Recruitment 2023

NSC Recruitment 2023 Notification पीडीएफ़ को National Seeds Corporation Limited (NSCL) के द्वारा 27 अगस्त 2023 को जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से NSCL और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में Junior Officer, Management Trainee, और Trainee के 89 पदों को भरा जाएगा।

एनएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त 2023 से शुरू हो गए है। योग्य अभ्यर्थी 25 सितंबर 2023 तक www.indiaseeds.com वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद 10 October 2023 को परीक्षा का आयोजित होना अपेक्षित है।

nscl recruitment 2023

National Seed Corporation Recruitment 2023 – Overview

Recruitment OrganizationNational Seeds Corporation Limited (NSCL)
Post NameJunior Officer, Management Trainee, and Trainees.
Advertisement NoRECTT/1NSC/2023
VacanciesVarious Posts – 89
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplicationOnline
Application Form Starting Date28 August 2023
Last Date to Apply Online25 September 2023
Selection ProcessWritten Exam, Interview, Document Verification
Official Websitewww.indiaseeds.com

NSCL Recruitment 2023: Vacancy Details

Post NameVacancies
Junior Officer 1 (Legal)04
Junior Officer 1 (Vigilance)02
Management Trainee (Marketing)15
Management Trainee (Elect. Engg.)01
Management Trainee (Civil Engg.)01
Trainee (Agriculture)40
Trainee (Marketing)06
Trainee (Quality Control)03
Trainee (Stenographer)05
Trainee (Agriculture Stores)12
Total89

NSCL recruitment 2023 eligibility criteria

  • Junior Officer (Legal) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Law में डिग्री। किसी प्रतिष्ठित संगठन में या अनुभवी वकील के साथ कानूनी मामलों को संभालने का एक वर्ष का अनुभव।
  • Junior Officer (Vigilance) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ स्नातक, 19000- 68000/- (आईडीए) और उससे अधिक के पैमाने पर 5 साल का अनुभव, जिसमें से सरकार के इंटेलिजेंस विंग में 2 साल का अनुभव हो
  • Management Trainee (Marketing) – बीएससी (कृषि) प्लस एमबीए (विपणन/कृषि व्यवसाय प्रबंधन) पूर्णकालिक या दो साल का पूर्णकालिक पीजी डिग्री/मार्केटिंग/कृषि में डिप्लोमा। न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बिजनेस मैनेजमेंट या एमएससी (कृषि)
  • Management Trainee (Civil Engg.) – बीई/बीटेक. (सिविल इंजीनियरिंग) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ।
  • Management Trainee (Elect. Engg.) – बीई/बीटेक. (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) न्यूनतम 60% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से।
  • Trainee (Agriculture) – बीएससी (कृषि) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ
  • Trainee (Marketing) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीएससी (कृषि)
  • Trainee (Quality Control) – B.Sc. (Agri.) with minimum 60% marks from a recognized University/Institution
  • Trainee (Agri. Stores) – B.Sc. (Agri.) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ।
  • Trainee (Stenographer) – सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष / स्टेनोग्राफी के साथ न्यूनतम 60% अंकों के साथ कार्यालय प्रबंधन में तीन साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक। कंप्यूटर संचालन, हिंदी भाषा का कामकाजी ज्ञान। अभ्यर्थी को अंग्रेजी में क्रमशः 80 WPM से शॉर्टहैंड टेस्ट और अंग्रेजी में 30 WPM से कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा।

Age Limit

जूनियर ऑफिसर के पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तक निर्धारित की गई है जबकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 25 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Selection Process

NSCL Recruitment 2023 में जूनियर ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और विभिन्न अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का सलेक्शन निम्नानुसार होगा:

  • Computer Based Exam (CBT)
  • Interview
  • Document Verification

How to Apply Online NSCL Recruitment 2023 Form

  • National Seeds Corporation Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद पर NSCL Recruitment 2023 के लिंक को ओपन करें
  • अब अभ्यर्थी डिटेल्स भरकर खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करें
  • इसके बाद अभ्यर्थी जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे select करें
  • अब आवश्यक डिटेल्स भरकर और डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें
  • इसके बाद application form को submit कर दें और आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान कर दें
  • अंत में अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का printout निकाल लें या इसके पीडीएफ़ को सेव कर लें।

Important Dates & Links

NSCL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 25 अगस्त 2023
आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि28 अगस्त 2023
Application Form भरने की अंतिम तिथि25 सितंबर 2023
NSCL Recruitment 2023 Notification PdfDownload
Exam Date10 October 2023 (tentative)
Online Apply करने का लिंकApply Here
Official Websitewww.indiaseeds.com
NSCL Recruitment 2023 के फॉर्म कब शुरू होंगे?

National Seeds Corporation Limited में विभिन्न पदों के लिए आवेदन फॉर्म 28 अगस्त 2023 से शुरू है।

NSCL recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

nscl recruitment 2023 में जूनियर ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और विभिन्न अन्य पदों के लिए आवेदन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट पर भरे जा रहे है। आवेदन करने का प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें