Skip to content

PTET Counselling 2023 Form, Last Date राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग शुरू

PTET Counselling 2023 को शुरू कर दिया गया है। पीटीईटी की परीक्षा में भागे लेने वाले अभ्यर्थी 25 जून 2023 से 17 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रैशन शुल्क जमा करवा सकते है। दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन हेतु अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan PTET Counselling 2023 Process, Online Application Form भरने, counselling fees, required documents, last date, college choise fill करने संबंधित सारी जानकारी यहाँ दी गई है।

PTET Result जारी करने के बाद गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए पीटीईटी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल यूनिवर्सिटी ने दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए जारी किया है. पीटीईटी की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब बंद हो गई है।

Contents

PTET Counselling 2023

PTET Counselling 2023

GGTU ने PTET Counselling 2023 के संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर नोटिस जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों को रिजल्ट घोषित करने के बाद दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज आवंटन किए जाएंगे।

इन कॉलेजों का आवंटन सिर्फ उन्ही विद्यार्थियों को किया जाएगा जो पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करेंगे। पीटीईटी काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी ने 25 जून 2023 से शुरू कर दी है। परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थी पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते है।

Rajasthan PTET Counselling 2023 के लिए आवेदन करने और कॉलेज चॉइस भरने के बाद गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा काउंसलिंग की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी और उस लिस्ट में नाम आने वाले अभ्यर्थी बीएड कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए eligibile होंगे। स्टूडेंट्स के लिए यहाँ बीएड काउंसलिंग 2023 में आवेदन करने के, फीस, जरूरी डॉक्युमेंट्स समेत सभी जानकारी दी गई है।

Rajasthan PTET Counselling 2023 – Overview

Exam NameRajasthan PTET 2023
Conducting BodyGGTU Banswara
Academic Session2023-25
CourseB.Ed, BA B.Ed/B.Sc B.Ed
PTET Counselling 2023Started
ProcessOnline
Fees5,000 Rupees
Official Websitewww.ptetggtu.com

राजस्थान पीटीईटी बीएड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की डेट जारी कर दी गई है। राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन 25 जून से 17 जुलाई 2023 तक करवाना है और काउंसलिंग फीस 5000 रुपए को जमा करवाना है। इसके बाद अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर कॉलेज चॉइस 04 जुलाई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं।

Rajasthan ptet counselling fees

Rajasthan ptet counselling प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस को ऑनलाइन जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी पीटीईटी काउंसलिंग फीस को ऑनलाइन ईमित्र या अन्य माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

ptet counselling 2023 documents required

  • Counselling ID
  • Roll Number
  • Date of birth
  • Aadhar Card
  • Result Copy

ध्यान दें कि ptet counselling के लिए documents की जरूरत नहीं रहने वाली है लेकिन counselling के बाद कॉलेज आवंटन होने के बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी डॉक्युमेंट्स की जरूरत रहेगी जैसे 10th & 12th Marksheet, Cast certificate, college marksheets इत्यादि।

How to Fill Rajasthan ptet 2023 counselling form

विद्यार्थी निम्न स्टेप्स को फॉलो कर Rajasthan ptet 2023 counselling form को भरकर bed college choice fill कर सकते है:

  • सबसे पहले पीटीईटी 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं
  • इसके बाद चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड या दो वर्षीय बीएड के लिंक के क्लिक करें
  • अब नए खुले पेज पर Register for counselling के लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद PRE PTET COUNSELING 2023 का पेज खुलेगा
  • यहाँ पर अभ्यर्थी अपने roll number, counselling id, name, mother’s name, date of birth, payment option को सलेक्ट करें और Login करें
  • इसके बाद counselling के लिए 5000 रुपये counselling fees का पेमेंट कर दें
  • पीटीईटी काउंसलिंग फीस भरने के बाद विद्यार्थी अपने लिए B.Ed College Choice को फिल करें और सबमिट कर दें।

अभ्यर्थी नीचे दिए वीडियो को देखकर भी पीटीईटी काउंसलिंग के लिए फॉर्म भर सकते है यानि पीटीईटी काउंसलिंग कर सकते है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग के समय अधिक से अधिक कॉलेजों की चॉइस भरें। इसके अलावा अभ्यर्थी कॉलेज चॉइस के दौरान all rajasthan के ऑप्शन को भी सलेक्ट कर सकते है ताकि उन्हें अपनी choice से कोई कॉलेज न मिलने की स्थिति में राजस्थान में कहीं भी कॉलेज का आवंटन हो सकें।

सभी अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कार्यक्रम में भाग जरूर लें क्योंकि यदि अभ्यर्थियों को पीटीईटी काउंसलिंग में कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होती है तो उन्हें काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट 23 जुलाई 2023 को किया जाएगा। यदि किसी विद्यार्थी को कॉलेज पसंद नहीं आती है तो वह अपवर्ड मूवमेंट के तहत 30 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकता है। इसके बाद Upward Movement के लिए कॉलेज अलॉटमेंट 31 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

बता दें कि पीटीईटी 2023 का आयोजन 21 मई 2023 को किया गया था और परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी। रिजल्ट 22 जून 2023 को घोषित किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड और दो वर्षीय प्री बीएड में राजस्थान के कॉलेजों में दाखिले के लिए किया जाता है।

Important Dates & Links

ptet counselling 2023 शुरू होने की तिथि25 जून 2023
पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि17 जुलाई 2023
B.Ed College Choice Fill करने की date04 जुलाई 2023 – 20 जुलाई 2023
पीटीईटी काउंसलिंग के बाद कॉलेज आवंटन की फर्स्ट लिस्ट23 जुलाई 2023
कॉलेज आवंटन के बाद 22 हजार रुपये एडमिशन शुल्क जमा करने की तिथि24 जुलाई से 29 जुलाई 2023
फर्स्ट लिस्ट से कॉलेज आवंटन के बाद रिपोर्टिंग की तिथि25 जुलाई से 29 जुलाई 2023
पीटीईटी काउंसलिंग 2023 ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
PTET counselling 2023 LinkClick Here
Join Telegram for latest updatesClick Here

FAQs

Rajasthan PTET Counselling 2023 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कब शुरू हो रही है?

राजस्थान पीटीईटी B.Ed पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग 25 जून 2023 से शुरू हो गई है।

राजस्थान PTET B.Ed काउंसलिंग 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

पीटीईटी काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

17 जुलाई 2023

1 thought on “PTET Counselling 2023 Form, Last Date राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग शुरू”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें