Skip to content

PTET Upward Movement College Allotment 2023 Result यहाँ देखें

जिन स्टूडेंट्स ने फर्स्ट काउंसलिंग के बाद Upward Movement के लिए आवेदन किया था, वे यहाँ PTET Upward Movement College Allotment 2023 को चेक कर सकते है। PTET Upward Movement Result 2023 को online जारी किया गया है। अपवार्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज अलॉटमेंट हो जाने पर अभ्यर्थियों को नई अलॉट हुई कॉलेज में दोबारा से रिपोर्टिंग करवानी है अन्यथा उनका एडमिशन कैन्सल कर दिया जाएगा।

newRecent Update– राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड अपवार्ड मूवमेंट और दो वर्षीय बीएड के Upward Movement result को 25 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया है, वे अपने Upward Movement के कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट को आगे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते है।

Contents

PTET Upward Movement College Allotment 2023

ptet upward movement college allotment 2023

राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से 18 अगस्त 2023 तक किए गए हैं. जिन विद्यार्थियों को पीटीईटी फर्स्ट काउंसलिंग का कॉलेज पसंद नहीं आया है या अन्य किसी वजह से अपने आवंटित बीएड पीटीईटी कॉलेज को change करना चाहते है, उन विद्यार्थियों ने अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं.

PTET Upward Movement College Allotment 2023 को बीएड के लिए 25 अगस्त 2023 को जारी किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन किया है, वे पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

राजस्थान पीटीईटी बीएड Upward Movement कॉलेज अलॉटमेंट को चार वर्षीय बीए बीएड / बीएससी और दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए किया जाता है. कॉलेज अपवार्ड मूवमेंट के माध्यम से विद्यार्थी एक बार कॉलेज allot हो जाने के अपना कॉलेज change कर सकते है. बीएड अप्वर्ड मूवमेंट के माध्यम से सिर्फ उन्ही कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है जिन्हें विद्यार्थियों ने कॉलेज चॉइस फिलिंग के दौरान भरा था और वो फर्स्ट काउंसलिंग में अलॉट हुई कॉलेज से ऊपर प्राथमिकता में है.

PTET Upward Movement Result 2023

राजस्थान पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2023 चेक करने की प्रोसेस नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के आधार पर PTET Upward Movement College Allotment Result 2023 को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetggtu.com पर जाना है
  • इसके पश्चात चार वर्षीय BA B.Ed/B.Sc B.Ed या दो वर्षीय B.Ed के लिंक पर क्लिक करना है
  • इसके बाद कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2023 के ऑप्शन पर जाना है
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी को भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपवार्ड मूवमेंट के कॉलेज अलॉटमेंट का पेज खुल जाएगा
  • विद्यार्थी यहाँ से अपने अपवार्ड मूवमेंट कॉलेज अलॉटमेंट डीटेल को चेक करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links & Dates

Upward Movement के लिए आवेदन करने की तिथि30 जुलाई – 18 अगस्त 2023
Upward Movement के बाद College Allotment की तिथि (BA B.Ed/BSc B.Ed)22 अगस्त 2023
PTET B.Ed Upward Movement College Allotment Date25 अगस्त 2023
अपवार्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग करने की तिथि25 अगस्त – 31 अगस्त 2023
PTET Upward Movement Result 2023 लिंकCheck Here
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ptetggtu.com
Join Telegram ChannelJoin Now
राजस्थान PTET Upward Movement College Allotment Result 2023 कब जारी होगा?

PTET Upward Movement College Allotment के रिजल्ट को 25 अगस्त 2023 को जारी किया गया है।

अपवार्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज रेपोर्टिंग करने की लास्ट डेट क्या है?

अपवार्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज अलॉटमेंट हो जाने पर अभ्यर्थी 25 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कॉलेज रिपोर्टिंग कर सकते है।

4 thoughts on “PTET Upward Movement College Allotment 2023 Result यहाँ देखें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें