Skip to content

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के 3578 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से 3578 पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 07 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। अभ्यर्थियों के लिए इस Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 के लिए आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस और अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है।

Rajasthan Police Constable Bharti 2023

Contents

Rajasthan Police Constable Bharti 2023

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को 03 अगस्त 2023 को जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 अगस्त 2023 से भरना शुरू हो गए है।

आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त 2023 तक कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट क्लेयर करने वाले अभ्यर्थियों को बाद में लिखित टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 – Highlights

भर्ती का नामRajasthan Police Constable Recruitment 2023
विभाग का नामराजस्थान पुलिस
पदों की संख्या3,578 पद
पद का नामकांस्टेबल (पुरुष, महिला)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
जॉब लोकेशनराजस्थान
फॉर्म शुरू होने की तिथि07 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 अगस्त 2023
ऑफिसियल वेबसाइटpolice.rajasthan.gov.in

See AlsoRajasthan GNM Recruitment 2023

Eligibility & Educational Qualification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम (CET Sr Sec) पास होना अनिवार्य है। सीईटी सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग केटेगरी के अनुसार मिनिमम अंक सीमा निम्न प्रकार रखी है:

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 120 अंक / 40% अंक
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति – 80 अंक / 36% अंक
  • ट्राईबल सब प्लान एरिया (TSP) – 90 अंक / 30% अंक

Age Limit

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। हालांकि OBC, EWS, SC, ST और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

  • सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक
  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष
  • EWS, SC, ST, OBC, MBC और सहरिया वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा – 32 वर्ष
  • EWS, SC, ST, OBC, MBC और सहरिया वर्ग के महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम आयु सीमा – 46 वर्ष।

Application Fee

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए – 600 रुपए
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 400 रुपए
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए – 400 रुपए

नोट– राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। यह फीस सिर्फ उन विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने अभी तक वन टाइम फीस नहीं भरी है। वन टाइम फीस भर चुके अभ्यर्थियों के लिए कोई फीस नहीं है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 – Vacancy Details

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के माध्यम से 3578 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए कॉन्स्टेबल के 3240 पद और कॉन्स्टेबल टीएसपी क्षेत्र के लिए 338 पद निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी आगे दी टेबल में TSP और Non TSP पदों की जिला वाइज संख्या को जान सकते है।

Rajasthan Police Non-TSP Area District Wise Vacancy Details:

District NameGDDriverMountedBandDog SquadPTC
Ajmer820905000
Alwar10800000
Baran61070000
Barmer145140000
Bharatpur11600000
Bhilwara67210000
Bhiwadi00071000
Bikaner39140000
Bundi138170000
Chittorgarh113120000
CIB IB46000080
Dausa110000100
Dholpur69080000
GRP Ajmer0120000
Hanumangarh013030300
Jaipur Commissionerate04805000
Jaipur Rural641700100
Jaisalmer03300200
Jalore01000200
Jhalawar189190000
Jhunjhunu9500000
Jodhpur Commissionerate1131709000
Karauli0003000
Kota City961104000
Kota Rural13600000
Nagaur104110000
Pali82001100
Police Telecommunication00000417
Rajsamanand1201103000
Shri Ganganagar02102000
Sikar12800000
Sirohi7100000
Tonk92140000
Udaipur02407000

Rajasthan Police TSP Area District Wise Vacancy Details:

DistrictGDDriverBand
Banswara141100
Chittorgarh0700
CIB IB2500
Dungarpur54020
Pali29020
Rajsamand0500
Sirohi550503

Steps to Fill Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Application Form

  • सबसे पहले SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी SSO ID से लॉगिन करें
  • इसके बाद SSO पोर्टल पर Recruitment को सर्च कर लिंक को ओपन करें
  • यहाँ से Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब राजस्थान Police Constable भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें
  • इसके बाद अपने सभी डॉक्युमेंट्स, फोटो एवं सिग्नचर को अपलोड करें और application form को submit कर दें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन उपलब्ध माध्यमों से अपनी application fee का पेमेंट करें
  • इसके बाद अभ्यर्थी अपने Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 के आवेदन फॉर्म और फीस रीसीट का प्रिन्ट आउट निकाल लें या सेव कर लें।

Important Dates & Links

Rajasthan Police Constable Bharti 2023 फॉर्म शुरू होने की तिथि07 August 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि27 August 2023
ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंकApply Now
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
ऑफिसियल वेबसाइटwww.police.rajasthan.gov.in
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 के आवेदन फॉर्म कब शुरू होंगे?

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 07 अगस्त से शुरू हो गए है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करें?

योग्य अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए SSO ID के माध्यम से recuirement portal के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *