Skip to content

RBSE 10th Passing Marks 2023: 10वीं बोर्ड में पास होने के लिए जरूरी हैं इतने नंबर

यदि आपने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लिया है तो आप RBSE 10th Passing Marks 2023 के बारे में जानना चाहेंगे। यहाँ हमने बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट के Passing Marks के बारे में बताया है।

राजस्थान बोर्ड द्वारा इस साल दसवीं परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में कराया गया है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट को घोषित नहीं किया है लेकिन विद्यार्थी इससे पूर्व इस आर्टिकल से यह जान सकते है कि उन्हें राजस्थान 10वीं बोर्ड में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए.

राजस्थान 10वीं बोर्ड में पास होने के लिए जरूरी नंबर

RBSE 10th Passing Marks 2023

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली 10th की परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट के एग्जाम 80 नंबर का होता है। हर जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाले इस एग्जाम की अवधि तीन घंटे होती है। राज्यभर से इसमें हर साल करीबन 15 लाख बच्चे भाग लेते है।

परीक्षाएं आयोजित होने के कुछ समय बाद राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करता है। रिजल्ट जारी होने से पूर्व सभी विद्यार्थी यह जानना चाहते है कि राजस्थान 10वीं बोर्ड में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए और हर सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स क्या है. विद्यार्थियों को इन सभी सवालों का जवाब यहाँ दिया गया है.

राजस्थान में दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन Board of Secondary Education द्वारा किया जाता है जबकि अर्द्धवार्षिक परीक्षा, टेस्ट और अन्य acitivity स्कूल द्वारा करवाए जाते है। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में हर सब्जेक्ट का 80 नंबर का पेपर देना होता है। 20 नंबर स्कूल द्वारा भेजे जाते है।

राजस्थान 10वीं बोर्ड में प्रत्येक पेपर कुल 100 नंबर का होता है। इसमें से 80 नंबर स्टूडेंट्स को पेपर से और 20 नंबर स्कूल के माध्यम से देने होते है। विद्यार्थी को बोर्ड में कुल 6 परीक्षा देनी होती है और इन सबका maximum मार्क्स 600 होते है। इन्हीं में से विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाते है।

बॉर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को दसवीं कक्षा में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इससे कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को असफल (fail) घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2023 में थ्योरी और प्रैक्टिकल (स्कूल के मार्क्स) के मार्क्स अलग-अलग कैलकुलेट किए जाएंगे।

ध्यान दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा एक-दो सब्जेक्ट में कम नंबर आने की स्थिति में ग्रेस मार्क्स भी दिए जाते है। यदि कोई विद्यार्थी ग्रेस मार्क्स देने के बावजूद 33 प्रतिशत नंबर लाने में असमर्थ रहता है तो उस स्थिति में फेल घोषित कर दिया जाता है।

इसके अलावा बोर्ड एक-दो सब्जेक्ट में कम नंबर होने पर supplementry भी दे सकता है। इस स्थिति में विद्यार्थी supplementry exam को जरूरी नंबर लाकर राजस्थान 10वीं बोर्ड में पास हो सकता है।

Rajasthan Board 5th Result 2023Ajmer Board 10th Class Result 2023

RBSE 10th Passing Marks 2023

विद्यार्थी Rajasthan Board 10th Passing Marks 2023 को नीचे दी टेबल से subject wise समझ सकते है या देख सकते है.

SubjectMaximum marks of Theory (Board Exam)Maximum marks of School Theory ExamPassing marks (for theory and practical separately)
English802033
Hindi802033
Science802033
Social Science307033
Third Subject (Sanskrit, Urdu, Punjabi etc.)802033
Rajasthan Board के 10th Class में हर सब्जेक्ट के Passing Marks क्या है?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में विद्यार्थी को हर सब्जेक्ट में पास होने के लिए मिनीमुम 33 नंबर लाना जरूरी है.

आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अंक क्या है?

आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2023 में सभी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण अंक 33% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें