Skip to content

RBSE 12th Rechecking Result 2023 Download Link (Arts, Science & Com.)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने RBSE 12th Rechecking Result 2023 को जारी कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने अपने रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, वे Rajasthan Board 12th Retotaling Result 2023 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए हमने यहाँ राजस्थान बोर्ड 12th आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स Rechecking Result 2023 को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है।

rbse 12th rechecking result 2023

Contents

RBSE 12th Rechecking Result 2023

राजस्थान बोर्ड द्वारा RBSE 12th Rechecking Result 2023 को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर और पासवर्ड के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट www.bseronline.in पर अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है और subjects की scanned copies को डाउनलोड कर सकते है।

जिन विद्यार्थियों ने अपने Rajasthan Board 12th Retotaling के लिए आवेदन किया था, वे अपनी लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके RBSE 12th Retotaling Result 2023 को चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी उन्हीं लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करें जिसके जरिए उसने अपने Retotaling फॉर्म को भरा था।

एक बार RBSE 12th Rechecking Result 2023 जारी हो जाने के बाद विद्यार्थी किसी भी सब्जेक्ट के लिए दोबारा Rechecking के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

Rajasthan Board 12th Retotaling Result 2023 Date & Time

Conducting BoardRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Name of the ExaminationRBSE Class 12 Board Exam 2023
Result TypeRevaluation/Rechecking/Retotaling
StatusReleased
Date
Time
Direct Linkavailable below
Log in CredentialsRoll Number & Password
Official Websiterajeduboard.nic.in

RBSE 12th Retotaling Result 2023 – Arts, Science & Commerce

Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) द्वारा परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने के बाद Arts, Science & Commerce संकाय के विद्यार्थियों से Retotaling के फॉर्म भरवाए गए थे। ऐसे विद्यार्थी जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं थे या जिनको लग रहा था कि उनके किसी सब्जेक्ट में कम नंबर आए है, उन्होंने बोर्ड की वेबसाइट पर रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था।

बोर्ड द्वारा Retotaling के आवेदन प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट्स की कॉपी में Retotaling की जाती है कि कहीं evaluator द्वारा कॉपी जाँचने के दौरान मार्क्स को काउन्ट करने में गलती तो नहीं हो गई है। मार्क्स काउन्टिग में गलती होने पर Retotaling द्वारा उसे सही कर दिया जाता है।

इसके बाद RBSE 12th Retotaling Result 2023 को जारी कर दिया जाता है और विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपने सब्जेक्ट कॉपी की Retotaling को देख सकता है। इसके अलावा बोर्ड द्वारा विद्यार्थी को Retotaling सब्जेक्ट की scanned copy को भी उपलब्ध कराया जाता है।

How to Check Rajasthan Board 12th Rechecking Result 2023

आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड 12th रीटोटलिंग रिजल्ट को नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले RBSE 12th Retotaling Result 2023 चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट bseronline.in पर जाएं
  • इसके बाद अपने रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • अब स्क्रीन पर आपके Retotaling/Rechecking रिजल्ट का स्टेटस दिखाई देगा। रिजल्ट जारी होने की स्थिति में विद्यार्थी अपने नंबर देख सकता है।
  • विद्यार्थी scanned copy को डाउनलोड करने के लिए View Copy के सेक्शन में जाएं और अपनी डिटेल्स से लॉगिन करें
  • इसके बाद आपने जिन सब्जेक्ट के लिए Revaluation फॉर्म भरा था, उन सब्जेक्ट की कॉपी की पीडीएफ़ को डाउनलोड कर लें।

RBSE 12th Revaluation Result 2023 Download Link

RBSE 12th Rechecking Result 2023 DateDeclared
Download LinkCheck Here
Official Websitewww.bseronline.in

FAQs

RBSE 12th Rechecking Result 2023 कब आएगा?

RBSE 12th Rechecking Result 2023 को जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Board 12th Retotaling Result 2023 कैसे चेक करें?

राजस्थान बोर्ड 12th रीटोटलिंग के रिजल्ट को विद्यार्थी rbse की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और पासवर्ड द्वारा चेक कर सकते है। रिजल्ट चेक करने का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें