Skip to content

RSCIT Free Course for Female 2023: महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स, ऐसे करें आवेदन

  • by

राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स 2023 के आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए गए है। जो भी महिलाएं/बालिकाएं RSCIT Free Course for Female 2023 में आवेदन करना चाहती है, वे ऑनलाइन आवेदन कर आरएससीआईटी फ्री कोर्स में एडमिशन ले सकती है। कोर्स में आवेदन करने के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आगे दिए गया है।

राजस्थान सरकार इंदिरा महिला प्रियदर्शनी व कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से राजस्थान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आरएससीआईटी फ्री कोर्स करवाती है। इससके जरिए राज्य की बालिकाओं व महिलाओं को कंप्युटर की बेसिक जानकारी दी जाती है और कोर्स पूरा करने पर RKCL द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है।

Contents

RSCIT Free Course for Female 2023

RSCIT Free Course for Female 2023

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस कोर्स को करने के लिए महिलाओं/बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 08 सितंबर 2023 तक आमंत्रित किए जा रहे है।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों में से केटेगरी वाइज और अन्य मानदंडों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स 2023 के लिए महिलाओं/बालिकाओं का चयन किया जाएगा। यहाँ से चयनित महिलाएं/बालिकाएं फॉर्म भरने के दौरान सलेक्ट किए गए सेंटर से बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी।

महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स 2023 – Details

आयोजनकर्ताRajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
योजनाइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
कोर्स का नामRSCIT
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं एवं महिलाएं
आवेदन फॉर्मऑनलाइन
स्टेटसफॉर्म भरे जा रहे है
कोर्स प्रशिक्षण का समय03 माह (132 घंटे)
ऑफिसियल वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in

Eligibility

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स 2023 में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी है।

ऐसी बालिकाएं/महिलायें जो दसवीं कक्षा पास कर चुकी है और 16 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयुसीमा के दायरे में आती है, वे आवेदन कर RSCIT Free Course करने का लाभ उठा सकती है। इस आरएससीआईटी फ्री कोर्स में फॉर्म भरने के लिए कोई Application Fee नहीं रखी गई है यानि इसमें आवेदन करना निशुल्क है।

Required Documents

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा राजकीय विद्यालय से की है, इस संबंध में प्रमाण पत्र
  • स्नातक की मार्कशीट (यदि उत्तीर्ण किया हुआ है तो)

इसके अलावा महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स 2023 में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत फॉर्म भरने वाली बालिकाएं/महिलाएं निम्न डॉक्युमेंट्स में से जो भी लागू हो, उसे आवेदन फॉर्म भरने समय जरूर अपलोड करें:

  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा के प्रकरण में तलाकनामा
  • हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआईआर की कॉपी
  • साथिन/आंगनबाडी कार्यकर्ता आवेदन कर रही है तो मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का document अटैच करें
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति से होने की स्थिति में जाति प्रमाण-पत्र।

RSCIT Free Course for Female 2023 Apply Online

  • Rajasthan Knowledge Corporation की ऑफिसियल वेबसाइट myrkcl.com पर जाएं या आगे दिए लिंक को ओपन करें
  • इसके बाद Start New Application के सेक्शन में जाएं
  • यहाँ पर RSCIT Free Course for Female 2023 करने के लिए अभ्यर्थी के जनाधार नंबर दर्ज करें और Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद जनाधार नंबर के जरिए सभी सदस्यों की डिटेल्स आ जाएगी। इसमें जिस महिला/बालिका को आरएससीआईटी फ्री कोर्स के लिए आवेदन करना है, उसे सलेक्ट करें
  • इसके बाद आवश्यक डिटेल्स को डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें
  • अब आप जिस RSCIT Centre से आरएससीआईटी कोर्स को करना चाहते है, उसे सलेक्ट करें और अपने application form को सबमिट कर दें
  • अभ्यर्थी RSCIT Free Course के application form का प्रिन्टआउट निकाल लें या इसे अपने डिवाइस में सेव कर लें।

RSCIT Free Course for Female 2023 Last Date

RSCIT Free Course for Female 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 08 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो भी महिलायें या बलिकाएं इस कोर्स में एडमिशन लेकर कंप्युटर कोर्स करना चाहती है, वे अंतिम तिथि तक अपना आवेदन फॉर्म जरूर भर दें।

RSCIT Free Course for Female 2023 StatusStarted
आरएससीआईटी फ्री कोर्स में आवेदन करने की Last Date08 September 2023
आवेदन करने का डायरेक्ट लिंकAppy Online
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload
Official Websitemyrkcl.com/wcdnew/index.php
Join TelegramClick Here

RKCL Free Computer Course 2023 Selection Process

rkcl female free computer course 2023 में आवेदन करने वाली प्रशिक्षणार्थियों का इस कोर्स में सलेक्शन निम्न वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

  • विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता
  • हिंसा से पीडित महिला
  • कक्षा 10वीं पास साथिन
  • स्नातक उत्तीर्ण आंगनवाडी कार्यकर्ता
  • राजकीय विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं स्नातक है
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है एवं आयु 25 वर्ष या अधिक है
  • ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो कि स्नातक है।

उक्त श्रेणियों के प्रशिक्षणार्थी के चयन के बाद शेष रही सीटों हेतु कक्षा 10 के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी। समान प्राप्तांक की स्थिति में अधिक उम्र वाले वाले प्रशिक्षणार्थीयों को वरीयता दी जाएगी। RSCIT Free Course for Female 2023 में आवंटित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति एवं 14% सीटों पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

राजस्थान फ्री Rscit कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी RSCIT Free Course for Female 2023 के लिए आवेदन फॉर्म myrkcl.com की वेबसाइट पर जाकर भर सकते है। आवेदन करने का प्रोसेस और लिंक आर्टिकल में दिया है।

RSCIT Free Course for Female 2023 के लिए आवेदन करने की Last Date क्या है?

राजस्थान फ्री Rscit कोर्स फीमेल के लिए आवेदन करने की Last Date 08 सितंबर 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें