Skip to content

RSCIT Result 2023 (16 July & 23 July) Download Link Name Wise

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा RSCIT Result 2023 को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी यहाँ से RSCIT Result 2023 (16 July & 23 July) को चेक कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए राजस्थान आरएससीआईटी रिजल्ट को Roll Number और Name Wise डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया गया है।

अगर आपने हाल ही में जुलाई में आयोजित हुई आरएससीआईटी की परीक्षा दी है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि RSCIT Result 16 & 23 July 2023 Kab Aayega और आरएससीआईटी का रिजल्ट कैसे देखें. यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को 04 सितंबर 2023 को घोषित किया गया है।

Contents

RSCIT Result 2023

RSCIT Result 2023

राजस्थान के हर जिले में स्थित विभिन्न कंप्युटर सेंटर्स पर Rajasthan Knowledge Corporation Limited द्वारा RSCIT का कोर्स संचालित करवाया जाता है। इन कोर्स में एडमिशन लेकर विद्यार्थी कंप्युटर की बेसिक जानकारी प्राप्त करते है। राज्य में हर साल हजारों विद्यार्थी RSCIT कोर्स को करते है।

RSCIT कोर्स के प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद RSCIT Exam का आयोजन किया जाता है। यह एग्जाम आयोजित करवाने का जिम्मा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को दिया गया है। इस एग्जाम को पास करने वाले विद्यार्थियों को आरएससीआईटी कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा जुलाई 2023 में आरएससीआईटी की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा 16 जुलाई और 23 जुलाई 2023 को हुई आरएससीआईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी (answer key) जारी कर दी गई है और रिजल्ट अपडेशन का काम भी हो गया है।

यूनिवर्सिटी द्वारा 16 July 2023 और 23 July 2023 परीक्षा के लिए RSCIT Result 2023 को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने रिजल्ट को roll number से चेक कर सकते है। जिन विद्यार्थियों को रोल नंबर याद नहीं है, वे RSCIT Result 2023 Name Wise भी चेक कर सकेंगे।

RKCL RSCIT Exam 2023 – Overview

Exam AuthorityVardhman Mahaveer Open University, Kota
Course byRajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL)
Name of the ExamRS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology)
Date of Examination16 July 2023 & 23 July 2023
Exam Time10:00 AM to 11:00 AM
ModeOffline
TypeExam Result
Result Date04 September 2023
Download Linkavailable below
Official Websiterkcl.vmou.ac.in

RSCIT Result 16 July 2023

Vardhman Mahaveer Open University, Kota ने 16 July 2023 के आरएससीआईटी एग्जाम को सफलतापूर्वक conduct कर लिया है। परीक्षा होने के करीबन डेढ़-दो महीने के भीतर यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को जारी किया जाता है। रिजल्ट को ऑनलाइन मोड में rkcl.vmou.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाता है।

RSCIT Result 16 July 2023 को घोषित किया गया है। विद्यार्थी रसुलट को roll number wise या name wise चेक कर सकते है या डाउनलोड कर सकते है।

RSCIT Result 23 July 2023

RSCIT Result 23 July 2023 को जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

How to Check Rajasthan RSCIT Result 2023

  • सबसे पहले आरएससीआईटी एग्जाम का रिजल्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट http://rkcl.vmou.ac.in/ पर जाना है
  • इसके बाद आपका date को एग्जाम हुआ था, उसके सामने परीक्षा परिणाम में दिए ऑप्शन ‘View Result’ पर क्लिक करना है
  • अब रिजल्ट पेज खुल जाएगा, यहाँ पर Select District के ऑप्शन में अपने जिले के नाम का चयन करना है और Search By Roll Number के ऑप्शन को चयन करना है
  • फिर Enter Roll No के ऑप्शन में आरएससीआईटी एग्जाम के रोल नंबर को दर्ज करना है और View Result पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RSCIT Exam Result 2023 को आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
  • विद्यार्थी इस रिजल्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते है या printout निकलवा सकते है।

www.rkcl.vmou.ac.in RSCIT Result 2023 Link

RSCIT Exam DateResult Link
16 July 2023Download
23 July 2023Download
Official Websitewww.rkcl.vmou.ac.in

आरएससीआईटी एग्जाम में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आरएससीआईटी परीक्षा का आयोजन OMR sheet पर करवाया जाता है। इस परीक्षा में कुल 35 प्रश्न होते है और पेपर 70 अंकों का होता है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

विद्यार्थी को आरएससीआईटी एग्जाम में पास होने के लिए 70 अंकों में से 28 अंक लाने जरूरी होते है यानि 35 प्रश्नों में से 14 प्रश्न सही करने होते है। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल परीक्षा में भी 30 अंक में से 12 अंक लाने होते है। इस प्रकार कुल 100 अंकों में से 40% अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी आरएससीआईटी एग्जाम में पास कर दिया जाता है।

FAQs

RSCIT Result 2023 कब आएगा?

RSCIT Result 2023 को 16 July और 23 July 2023 के एग्जाम के लिए जारी कर दिया गया है।

आरएससीआईटी रिजल्ट को कैसे चेक करें?

विद्यार्थी आरएससीआईटी रिजल्ट को www.rkcl.vmou.ac.in पर अपने रोल नंबर या नेम वाइज चेक कर सकते है। रिजल्ट चेक करने का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें