Skip to content

SSC JHT Recruitment 2023: जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के 307 पदों पर आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने Junior Hindi Translator, Junior Translator और Senior Hindi Translator के पदों पर भर्ती के लिए SSC JHT notification 2023 PDF को जारी कर दिया है। इस SSC JHT Recruitment 2023 के मुताबिक कुल 307 पदों पर भर्ती की जा रही है और अभ्यर्थी 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस, योग्यता, आयु सीमा और अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है।

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक activate कर दिया गया है। अभ्यर्थी SSC की ऑफिसियल वेबसाइट से माध्यम से इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है। सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार SSC JHT notification 2023 को जरूर पढ़ें।

Contents

SSC JHT Recruitment 2023

SSC JHT Recruitment 2023

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC JHT Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए है। इस परीक्षा के माध्यम से Junior Hindi Translator (Subordinate Office), Junior Translation Officer (Subordinate Office ), Junior Translator, Junior Translation Officer, और Senior Translator के पदों की भर्ती की जाएगी।

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती का नोटिफिकेशन 22 अगस्त 2023 को जारी किया गया है। SSC JHT Recruitment 2023 के जरिए 307 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 157 पद, ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के लिए 26, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 72 पद, अनुसूचित जाति के लिए 14 पद और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 38 पद निर्धारित किए गए है।

SSC JHT Recruitment 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी को application form भरने के बाद fee का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 – Details

Exam AuthorityStaff Selection Commission
VacancySSC JHT Recruitment 2023
Total Vacancies307 Posts
Post NameJunior Hindi Translator, Junior Translator & Senior Hindi Translator
SSC JHT Notification 2023 date22 August 2023
Application ModeOnline
Official Websitessc.nic.in

Eligibility

एसएससी ट्रांसलेटर की इस भर्ती में Junior Hindi Translator, Junior Translator और Senior Hindi Translator के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में PG (with Hindi/ English) किया हुआ होना चाहिए।

SSC Junior Hindi Translator age limit

SSC Junior Hindi Translator Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा निम्न प्रकार से निर्धारित की गई है।

CategorySSC JHT Age Limit 2023
General18-30 Years
OBC18-32 Years
SC18-35 Years
ST18-35 Years
EWS18-30 Years
PwD18-40 Years

SSC Junior Hindi translator selection process

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन Written Exam (Paper 1 & Paper 2), इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा यानि अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद selection process में कुल 5 स्टेज होंगे।

Salary

Post/PositionPay LevelSalary Range
Junior Translator (CSOLS)Level-6Rs. 35,400 – 1,12,400
Junior Translator (M/o Railways)Level-6Rs. 35,400 – 1,12,400
Junior Translator (AFHQ)Level-6Rs. 35,400 – 1,12,400
JT/JHT in Subordinate Offices (Model RRs of DoP&T)Level-6Rs. 35,400 – 1,12,400
Senior Hindi Translator (Various Ministries/Departments)Level-7Rs. 44,900 – 1,42,400

How to Fill SSC JHT Recruitment 2023 application form

  • सबसे पहले SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद New Register के ऑप्शन पर जाकर मोबाइल नंबर/ईमेल के माध्यम से रजिस्टर करें
  • अब SSC JHT Recruitment 2023 के लिंक को ओपन करें
  • नए खुले पेज पर आवश्यक डिटेल्स को भरें और डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें
  • इसके बाद ssc jht 2023 application form को सबमिट कर दें और application fee का पेमेंट कर दें
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल लें या इसे पीडीएफ़ फॉर्मैट में सेव कर दें।

SSC JHT Notification 2023 – Dates & Links

SSC JHT Notification 2023 जारी होने की तिथि22 अगस्त 2023
SSC JHT Recruitment 2023 के फॉर्म शुरू होने की तिथि22 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 सितंबर 2023
SSC JHT Notification 2023 PDFDownload
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि13 सितंबर – 14 सितंबर 2023
SSC JHT Recruitment 2023 Apply OnlineApply Here
Join TelegramJoin Now
SSC JHT Recruitment 2023 में भाग लेने के लिए qualitifcation क्या है?

SSC JHT Bharti 2023 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास हिन्दी/इंग्लिश विषय में पोस्ट graduation किया हुआ होना चाहिए।

एसएससी JHT भर्ती 2023 के लिए Application Form कैसे भरें?

एसएससी JHT भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आर्टिकल में दिया गया है।

SSC Junior Hindi Translator Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की last date क्या है?

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *