Skip to content

UOK BSc 1st Year Syllabus 2024 डाउनलोड पीडीएफ़

Kota University BSc 1st Year Syllabus विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के लिए यूजी बीएससी पार्ट 1 सिलेबस को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी UOK BSc 1st Year Syllabus 2024 को यूनिवर्सिटी की वेबसाईट से या आगे दिए दिए लिंक से पीडीएफ़ फॉर्मेट में सीधा डाउनलोड कर सकते है।

विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का संदर्भ लेकर अपनी वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा सिलेबस को कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी, एग्जाम पैटर्न समझाने एवं सभी विषयों के ज्ञानोपार्जन हेतु बनाया गया है।

Contents

UOK BSc 1st Year Syllabus 2023

UOK BSc 1st Year Syllabus 2023

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष के सिलेबस को हर साल अपडेट किया जाता है ताकि विद्यार्थियों को latest & updated जानकारी मिल सकें। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी बीकॉम सेकंड ईयर का नया पाठ्यक्रम उन विभिन्न विषयों और टॉपिक्स के बारे में एक विस्तृत जानकारी देता है जिन्हें छात्रों को पढ़ना है।

कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार बीएससी फर्स्ट ईयर पास कोर्स के विद्यार्थियों को सभी सब्जेक्ट्स में न्यूनतम 36% अंक लाने जरूरी है। कोर्स में यदि कोई अन्य विषय है तो उसे भी विद्यार्थी को तय नियमों के अनुसार clear करना जरूरी है।

BSc पार्ट 1 ऑनर्स कोर्स के स्टूडेंट्स को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, प्रत्येक सहायक विषयों में न्यूनतम 36 प्रतिशत और ऑनर्स विषयों में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी है। यदि कोई विद्यार्थी ऐसा नहीं कर पाता है तो वो परीक्षा में पास नहीं हो पाएगा।

Kota University BSc 1st Year Syllabus – Details

University NameUniversity of Kota (UOK)
Session2022-23
CourseBachelor of Arts (BA)
YearFinal/3rd year
TypeExam Syllabus
StatusReleased
FormatPDF
Official Portalwww.uok.ac.in
Syllabus Linkavailable below

See Also: Kota University BA 1st Year Syllabus

How to Check UOK BSc 1st Year Syllabus 2022

जो विद्यार्थी Kota University या इससे जुड़े कॉलेजों से BSc 1st year कोर्स को कर रहे है, वे नीचे गए स्टेप्स से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी आगे दिया गया है।

  • सबसे पहले कोटा यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.uok.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद students corner में examination सेक्शन के अंदर दिए ऑप्शन syllabus पर क्लिक करें
  • यहाँ से यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले सभी यूजी पीजी डिप्लोमा एवं अन्य कोर्सेज के सिलेबस आ जाएंगे
  • विद्यार्थी यहाँ सिलेबस पेज पर BSc Course के नाम के पास दिए + आइकान पर क्लिक करें
  • यहाँ BSc 1st Year के सभी subjects का सिलेबस आ जाएगा
  • विद्यार्थी BSc 1st year के subjects के नाम पर क्लिक कर सिलेबस पीडीएफ़ में डाउनलोड कर सकता है।

Kota University BSc Part 1 Syllabus Download Links

Course & SubjectSyllabus
B.Sc. – B.Sc Biotechnology Part- I, II, IIIDownload
B.Sc. – B.Sc. (Maths) Annual SchemeDownload
B.Sc. – B.Sc. (Part-I) BiochemistryDownload
B.Sc. – B.Sc. (Part-I) Chemistry-Annual Scheme Download
B.Sc. – B.Sc. (Pass Course) Physics (I, II, III) YearDownload
B.Sc. – B.Sc. Computer ScienceDownload
B.Sc. – B.Sc. Information TechnologyDownload
B.Sc. – B.Sc. Zoology Annual SchemeDownload
B.Sc. – B.Sc.-Botany Annual SchemeDownload
B.Sc. – Geology Part-IDownload

Kota University द्वारा B.Sc 1st Year के लिए परीक्षाएं अप्रैल-मई 2023 में अपेक्षित है। यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष के लिए प्रत्येक पेपर को 100 नंबर का बनाया जाएगा एवं विद्यार्थियों को इसमें पास होने के लिए कम से कम 36 नंबर लाने जरूरी है। प्रत्येक पेपर का टाइम 3 घंटे रहेगा।

विद्यार्थियों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों पेपर्स में अलग-अलग पास होना जरूरी है। अत: सभी विद्यार्थी इन बातों का ध्यान रखते हुए UOK BSc 1st Year Syllabus 2022 को डाउनलोड कर अच्छे से समझें, सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अध्ययन करें एवं परीक्षा तैयारी के लिए नोट्स बनाएं।

FAQs

Kota University BSc 1st Year Syllabus को डाउनलोड कैसे करें?

Kota University BSc 1st Year Syllabus को विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

कोटा यूनिवर्सिटी की बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं कब होगी?

अप्रैल-मई 2023 (संभावित)

1 thought on “UOK BSc 1st Year Syllabus 2024 डाउनलोड पीडीएफ़”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *