Skip to content

{जारी} VMOU BA 3rd/Final Year Result 2024 Name Wise

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा VMOU Kota BA 3rd Year Result 2024 को 14 November 2024 को जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की June 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए बीए फाइनल के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Students को रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए scholar number को दर्ज करना होगा। कोटा ओपन बीए फाइनल का रिजल्ट यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के रिजल्ट पेज के साथ ही student one view में भी उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है।

Latest Update– VMOU BA 3rd Year Result 2024 को ऑनलाइन जारी किया गया है। रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते है। रिजल्ट देखने का सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

Contents

VMOU BA 3rd Year Result 2024

vmou ba 3rd year result 2024

Vardhman Mahaveer Open University, Kota में स्थित राजस्थान की सबसे पॉपुलर distance learning यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी, पीजी, डिप्लोमा लेवल के विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते है। यूजी कोर्सेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स सबसे पॉपुलर प्रोग्राम है।

यूनिवर्सिटी द्वारा June 2024 सत्र की बीए फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करवा दी गई है। यूनिवर्सिटी से बीए थर्ड/फाइनल ईयर कर रहे स्टूडेंट्स परीक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट जारी करने का इंतजार कर रहे है। यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को 14 November 2024 को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है।

स्टूडेंट्स VMOU BA 3rd Year Result 2024 को अपने स्कॉलर नंबर द्वारा ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते है। स्कॉलर नंबर के अलावा स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट को name wise भी उपलब्ध कराया गया है। कोटा ओपन बीए फाइनल रिजल्ट के सीधे लिंक को आगे दिया गया है।

VMOU Kota BA Part 3 Exam Result – Details

UniversityVardhman Mahaveer Open University, Kota
Session2024
CategoryResult
ClassBA 3rd/Final Year
Exam TEE June 2024 Examination
Statusreleased
ModeOnline
required details to checkScholar Number
Direct LinkAvailable below

How to Check VMOU BA Final Year Result 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा से बीए थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कार अपने रिजल्ट को ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते है। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए रिजल्ट देखने के डायरेक्ट लिंक भी आगे दिया गया है।

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के होमेपेज पर दिए ऑप्शन “Results” को ओपन करें
  • इसके बाद अपने BA Part 3 Result जारी होने की तिथि देखें और “Click Here for Detailed Results” के लिंक को ओपन करें
  • अब अपने scholar number दर्ज करें, programme को सलेक्ट करें और submit के option पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद रिजल्ट आपने सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, किसी सब्जेक्ट में नंबर कम आए है या किसी पेपर में फेल हो गए है तो विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने की तिथि से 15 दिन तक VMOU Revaluation Form भरकर revaluation के लिए आवेदन कर सकते है। प्रत्येक पेपर के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा revaluation फॉर्म की फीस दौ सौ रुपये निर्धारित है।

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए फाइनल रिजल्ट Name Wise

जिन विद्यार्थी को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए थर्ड ईयर का रिजल्ट देखने के लिए अपने scholar number याद नहीं है, वे अपने रिजल्ट को name wise भी देख सकते है। इसके लिए यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट देखने के पेज पर ही ऑप्शन दिया गया है।

VMOU BA 3rd Year Result 2024 Name Wise देखने के लिए रिजल्ट पेज पर जाएं और scholar number दर्ज करने के ऑप्शन के दिए लिंक “Search Scholar Number by name” को ओपन करें। इसके बाद जिस स्टूडेंट का रिजल्ट देखना है, उसके नाम को दर्ज करें और सबमिट करें।

अगले पेज पर उस स्टूडेंट के scholar number को देखें और उस पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट पेज ओपन होगा और यहाँ से scholar number से Programme सलेक्ट करें और सबमिट कर दें। अब स्क्रीन पर बीए फाइनल ईयर का रिजल्ट खुल जाएगा।

VMOU BA 3rd/Final Year Result 2024 Download Link

B.A Part 3 Result date14/11/2024
VMOU BA 3rd/Final Year Result 2024 LinkDownload
Official Websitewww.vmou.ac.in
HomepageClick Here

FAQs

VMOU BA 3rd Year Result 2024 कब जारी किया जाएगा?

VMOU Kota बीए थर्ड ईयर रिजल्ट 2024 को यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित कर दिया गया है।

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए फाइनल रिजल्ट को कैसे देखें?

विद्यार्थी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के बीए फाइनल ईयर के रिजल्ट को ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आर्टिकल में दिए सम्पूर्ण प्रोसेस के अनुसार scholar number से या name wise देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *