Skip to content

BCA में कितने सब्जेक्ट होते है – BCA Subjects List in Hindi

अगर आप बीसीए कोर्स को करने की सोच रहे है या इसमें एडमिशन ले चुके है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि BCA में कितने सब्जेक्ट होते है और BCA में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं. आपके इन्हीं सारे सवालों का जवाब BCA Subjects List in Hindi के इस लेख में दिया है। यहाँ से आप बीसीए कोर्स के सभी subjects को Year और semester wise देख सकते है।

Bachelor of Computer Applications यानि BCA बाहरवीं करने के बाद कंप्युटर कोर्स के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए सबसे पॉपुलर कोर्स में से एक है। तीन साल की अवधि के इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी एडमिशन ले सकता है। कई कॉलेज/यूनिवर्सिटी में BCA Admission हेतु entrance exam आयोजित होता है।

बीसीए कोर्स में स्टूडेंट्स को Computer Fundamentals, Programming Languages, Database Systems, Information Security, and Web Development के बारे में सिखाया जाता है। अलग-अलग कॉलेज या यूनिवर्सिटी में BCA Subjects अलग-अलग हो सकते है लेकिन हर जगह कोर्स का कान्सेप्ट एक ही होता है।

Contents

BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

BCA में कितने सब्जेक्ट होते है
bca me kitne subject hote hain

BCA कोर्स में 06 सब्जेक्ट होते है। इन सब्जेक्ट के साथ फर्स्ट ईयर में स्टूडेंट्स को दो या तीन अनिवार्य सब्जेक्ट भी पढ़ने होते है। इसके अलावा हर साल एक या दो प्रैक्टिकल सब्जेक्ट भी होते है।

सामान्यत: विद्यार्थी को अनिवार्य सब्जेक्ट को बीसीए के फर्स्ट ईयर में ही पढ़ना होता है। अनिवार्य सब्जेक्ट के नंबर परीक्षा में नहीं जुडते है, इसे सिर्फ पास करना होता है।

अनिवार्य सब्जेक्ट के अलावा BCA के optional subjects के रूप में कई Subjects होते है। इनमें से स्टूडेंट्स को 5-6 सब्जेक्ट का चयन अपनी पसंद के अनुसार करना होता है। हालांकि यह विकल्प हर कॉलेज/यूनिवर्सिटी में नहीं होता है।

BCA Subjects List in Hindi

बीसीए कोर्स की सम्पूर्ण अवधि के दौरान student कई subjects को पढ़ता है। इनमें प्रमुख BCA Subjects List निम्न है:

  • Fundamentals of Computers (कंप्युटर का परिचय)
  • C Programming (C प्रोग्रामिंग)
  • Operating Systems (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • Multimedia Systems (मल्टीमीडिया सिस्टम)
  • Understanding Organisational Behaviour
  • Data and Database Management Systems (डाटा और डाटा मैनेजमेंट सिस्टम)
  • Web-Based Application Development (वेब आधारित ऐप्लकैशन डेवलपमेंट)
  • Computer Lab and Practical Work (कंप्युटर लबल और प्रायोगिक कार्य)

ऊपर दिए गए subjects बीसीए कोर्स के प्रमुख सब्जेक्ट है जिन्हें तीन साल के दौरान पढ़ा जाता है। स्टूडेंट्स BCA के year और Semester-wise Subjects को नीचे दी लिस्ट से जान सकते है।

BCA subjects 1st Year

  • General English
  • Environmental Studies
  • Technical Report Writing in English
  • Introduction to Computer Science
  • Discrete Mathematics
  • Basic Electronics
  • Computer Applications for Office Management
  • Web Authoring Tools
  • Programming in C
  • Practical-I

यदि आप semester सिस्टम के तहत बीसीए कर रहे है तो फर्स्ट और सेकंड semester में BCA subjects 1st Year में इस प्रकार होते है:

Semester 1Semester 2
Creative EnglishCommunicative English
Foundational MathematicsBasic Discrete Mathematics
Statistics I For BCAOperating Systems
Digital Computer FundamentalsData Structures
Introduction To Programming Using CData Structures Practical
C Programming PracticalVisual Programming Practical

यह भी जानें- बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते है

BCA subjects 2nd Year list

  • Operating System – I
  • Software Engineering
  • Data Base Management System
  • Object Orientated Programming in C ++
  • Programming in Visual Basic
  • Data Structures and Algorithms
  • Practical-II

बीसीए सेकंड ईयर में semester कोर्स के students के लिए semester third और semester fourth में निम्न subjects होते है:

Semester 3Semester 4
Interpersonal CommunicationProfessional English
Introductory AlgebraFinancial Management
Financial AccountingComputer Networks
Software EngineeringProgramming In Java
Database Management SystemsJava Programming Lab
Object Oriented Programming Using C++DBMS Project Lab
C++ LabWeb Technology Lab

BCA subjects 3rd/final year

  • Operating System – II
  • Computer Application in Corporate World
  • Fundamentals of Computer Networks
  • Programming in JAVA
  • Web Technology
  • Practical – III

Semester सिस्टम के तहत बीसीए करने वाले students के लिए पांचवे और छठे semester में BCA 3rd year subjects इस प्रकार होते है:

Semester 5Semester 6
Unix ProgrammingDesign And Analysis Of Algorithms
OOAD Using UMLClient-Server Computing
User Interface DesignComputer Architecture
Graphics And AnimationCloud Computing
Python ProgrammingMultimedia Applications
Business IntelligenceIntroduction To Soft Computing
Unix LabAdvanced Database Management System  
Web Designing ProjectDesign and analysis of algorithms
Graphics And Animation LabInformation Security
बीसीए में कौन से विषय होते है?

बीसीए में Computer Science, Discrete Mathematics, Programming, Statistics, Cloud Computing etc कई सब्जेक्ट होते है।

बीसीए में कौन सा विषय सबसे महत्वपूर्ण है?

बीसीए में mathematics और Statistics विषय सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इन subjects के अच्छा होने पर ही स्टूडेंट्स Programming और computer रिलेटेड कई अन्य tasks को अच्छे से समझ सकते है।

BCA के लिए 12 में कौन सा सब्जेक्ट ले?

बीसीए के लिए 12th में कोई भी सब्जेक्ट लिया जा सकता है। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स समेत हर stream का स्टूडेंट BCA में एडमिशन ले सकता है बशर्ते उसके इंग्लिश में कम से कम 50% मार्क्स हो।

BCA कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते है?

सामान्यत: BCA कोर्स में 06 सब्जेक्ट होते है। इसके अलावा हर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के सिलेबस और कोर्स स्ट्रक्चर के अनुसार bca subjects अलग-अलग होते है।

4 thoughts on “BCA में कितने सब्जेक्ट होते है – BCA Subjects List in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें