Skip to content

Rajasthan BSTC Cut Off 2023: इतने नंबर आने पर मिल जाएगी बीएसटीसी कॉलेज

BSTC Cut Off Marks 2023– प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन कर लिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी यह जानना चाह रहे है कि BSTC Cut Off 2023 क्या रहेगी और बीएसटीसी में कितने नंबर आने पर कॉलेज मिल जाएगी. सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग रहेंगे।

Rajasthan BSTC Cut Off 2023

Contents

Rajasthan BSTC Cut Off 2023

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम DElEd यानि बीएसटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए राजस्थान में 28 अगस्त 2023 को परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में राज्य भर के विभिन्न जिलों में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न बीएसटीसी कॉलेजों की लगभग 25 हजार सीटों पर BSTC के लिए एडमिशन दिए जाएंगे।

इस Pre DElEd Exam 2023 में सम्मिलित होने वाले विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा आयोजन के बाद यह सवाल पूछ रहे हैं कि राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए कट ऑफ क्या रहेगी. विद्यार्थियों की इसी शंका को दूर करने के लिए हमने यहां राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2023 के संभावित मार्क्स बताए हैं।

बता दें कि बीएसटीसी 2023 की कट ऑफ मार्क्स का पता काउंसलिंग रिजल्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा। उससे पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा बीएसटीसी के रिजल्ट को जारी किया जाएगा और इसके बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग फॉर्म भरने होंगे।

काउंसलिंग फॉर्म भरे जाने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा बीएसटीसी 2023 के लिए कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा। उस कॉलेज अलॉटमेंट के जरिए ही विद्यार्थियों को बीएसटीसी कट ऑफ मार्क्स का पता चलेगा।

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस समेत सभी category के अभ्यर्थियों के लिए बीएसटीसी कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग रहेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हमने यहां पर बीएसटीसी 2023 के लिए संभावित कट ऑफ मार्क्स नीचे उपलब्ध करवाए हैं। इससे विद्यार्थी यह पता लगा सकते हैं कि उनके पेपर में कितने प्रश्न सही होने पर वो संभावित कट ऑफ मार्क्स के दायरे में आते हैं ताकि वे काउंसलिंग करवाने के बाद बीएसटीसी कॉलेज में एडमिशन ले सकें।

BSTC Cut Off Marks 2023 – Category Wise

CategoryBSTC Cut Off – MaleBSTC Cut Off – FeMale
सामान्य (General)420-435405-415
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)400-420380-400
ईडब्ल्यूएस (EWS)390-410370-390
अति पिछड़े वर्ग (MBC)385-405360-380
अनुसूचित जाति (SC)355-375320-335
अनुसूचित जनजाति (ST)340-360315-330

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 – डिटेल्स

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2023 का पेपर चार सेक्शन में बंटा हुआ था। प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रश्न थे और एक प्रश्न 3 अंक का है। इस प्रकार बीएसटीसी का पेपर कुल 600 अंकों का होता है। जिन अभ्यर्थियों के 400 से ज्यादा नंबर आ रहे है, वे निश्चित रह सकते है कि उनका बीएसटीसी के लिए कॉलेज अलॉटमेंट हो जाएगा।

जिस विद्यार्थी के जितने ज्यादा नंबर आएंगे, उसे उतना ही अपनी पसंदीदा कॉलेज मिलने के चांस रहेंगे। जिन विद्यार्थियों को फर्स्ट लिस्ट में नंबर नहीं आता है, उनके दूसरी या तीसरी लिस्ट में कॉलेज मिलने के चांस रहते है। विद्यार्थी कट ऑफ मार्क्स को काउंसलिंग रिजल्ट जारी होने के पश्चात जान सकते है।

Name of the ExamPre D.El.Ed. Examination 2023
Conducting BodyElementary Education Department, Rajasthan
Total Marks600 Marks
Exam TypeEntrance Test
Seats25000 (Approx.)
BSTC Exam ModeOffline
CategoryCut Off
Exam Date28 August 2023
BSTC Cut Off Release dateAfter BSTC Counselling
Official Websitepanjiyakpredeled.in

See Also: Pre DElEd Result Date 2023

BSTC 2023 की Cut Off कब जारी होगी?

बीएसटीसी 2023 की वास्तविक कट ऑफ Counselling के बाद जारी की जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ मार्क्स कैसे चेक करें?

विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी के कट ऑफ मार्क्स को अपनी केटेगरी के अनुसार आर्टिकल में चेक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें