Skip to content

GGTU Non College Admission 2024, Online Form, Last Date

GGTU Non College Admission 2024: अगर आप गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा से नॉन कॉलेज स्टूडेंट के रूप में BA BCOM MA MCOM इत्यादि कोर्स करना चाहते है तो आप यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एडमिशन का फॉर्म भर सकते है। GGTU Private Admission Form 2024 की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

GGTU private form date 2023-24 घोषित हो गई है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा एग्जाम फॉर्म शुरू होने पर सभी कोर्सेज में प्राइवेट एडमिशन फॉर्म भी शुरू हो जाएंगे। विद्यार्थियों को प्राइवेट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नॉन कॉलेज एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

Contents

GGTU Non College Admission 2024

ggtu non college admission 2024

गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा द्वारा UG PG Diplome के विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते है। यूनिवर्सिटी में इनमें से अधिकांश कोर्सेज रेगुलर के साथ-साथ नॉन कॉलेज के रूप में भी उपलब्ध है यानि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी/कॉलेज आए बिना सिर्फ परीक्षा देकर अपने कोर्स को कर सकता है।

GGTU Non College Admission 2024 की प्रक्रिया सामान्यत: परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान शुरू हो जाती है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर BA, BCOM, MA, MCOM इत्यादि कोर्सेज में एडमिशन ले सकता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और विद्यार्थी को application form भरने के दौरान ही फीस भी सबमिट करनी होती है।

GGTU Private Admission Form भर जाने के बाद विद्यार्थी को इस फॉर्म की हार्ड कॉपी को गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जाकर सबमिट करनी होती है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा academic कैलंडर के अनुसार प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित की जाती है।

>>- MDSU Private Admission Form 2024

GGTU BA MA Private Form 2024 fees की जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के prospects को पढ़ सकते है या एडमिशन फॉर्म के पेज पर चेक कर सकते है। सामान्यत: GGTU Non College Admission fees तीन हजार से लेकर 6 हजार तक रहती है।

GGTU Private Form Date 2023-24 अभी तक जारी नहीं हुई है। गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा के सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न कोर्सेज में नॉन कॉलेज एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर भरे जाएंगे। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अंतिम तिथि तक प्राइवेट एडमिशन ले सकते है।

UniversityGGTU Banswara
Admission Session2023-24
Form TypeNon-College Admission
Offered CoursesUG, PG, Diploma & Others
Application Form Starting DateOctober 2023 (expected)
Admission ProcessOnline
Official Websitemdsuajmer.ac.in

How to Fill GGTU Private Admission Form 2023-24

  • सबसे पहले विद्यार्थी को गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद सत्र 2023-24 के लिए New Admission सेक्शन को ओपन करना है
  • फिर Exam Form (UG PG Courses) के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Private स्टूडेंट्स के ऑप्शन में जाकर अपने कोर्स को सलेक्ट करना है
  • इसके बाद विद्यार्थी को अपनी सभी डिटेल्स को सबमिट करना है और आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है
  • इसके बाद विद्यार्थी अपने GGTU BA/MA Private Form 2023 को सबमिट कर दें
  • अंत में, फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस पेमेंट कर दें और फॉर्म एवं फी रीसीट कॉपी का प्रिन्ट आउट निकाल लें।

GGTU Non College Admission 2024 – Important Details

GGTU Non College Form 2023 starting dateavailable soon
GGTU Bandwara Private Form 2023 last dateavailable soon
Official Notificationavailable soon
Private Form Admission Linkavailable soon
Official Websitewww.ggtu.ac.in

FAQs

GGTU Non College Admission 2024 कब शुरू होंगे?

गोविंद गुरू ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा द्वारा सत्र 2023-24 के लिए Non College Admission शुरू है।

GGTU Private Form 2023-24 last date क्या है?

यूनिवर्सिटी द्वारा GGTU BA BCOM MA MSc Private Form 2024 की last date को अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें