Skip to content

GGTU Syllabus 2023-24 PDF Download BA BSc MA MSc

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा GGTU Syllabus 2023-24 को जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी GGTU BA BSc BCOM MA MSc MCOm Syllabus PDF को आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी पीजी डिप्लोमा समेत सभी कोर्सेज का सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट www.ggtu.ac.in पर अपलोड किया गया है।

सभी विद्यार्थियों को सत्र की शुरूआत के साथ ही सिलेबस को डाउनलोड कर पढ़ना शुरू कर देना चाहिए ताकि यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं शुरू करने पर अपने कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण चीजों से updated रहें। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा सभी कोर्सेज के सिलेबस को हर साल revised करके updated वर्ज़न अपलोड किया जाता है।

GGTU Syllabus 2023

Contents

GGTU Syllabus 2023-24

Govind Guru Tribal University, Banswara में हर साल हजारों छात्र एडमिशन लेते है एवं यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज में हजारों छात्र अध्ययन करते है। यूनिवर्सिटी से कई सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज affiliated है जिनमें संचालित सभी कोर्स को भी यूनिवर्सिटी द्वारा मैनेज किया जाता है।

यूनिवर्सिटी एवं इससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को अपने कोर्स के बारे में जानने के लिए कोर्स का सिलेबस होना जरूरी है। कोर्स के सिलेबस में कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सभी टॉपिक्स, परीक्षा के पैटर्न एवं अन्य सभी महवतपूर्ण जानकारियाँ दी हुई होती है।

Govind Guru Tribal University, Banswara द्वारा GGTU Syllabus 2023-24 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाईट www.ggtu.ac.in से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा सिलेबस पीडीएफ़ फॉर्मेट में अपलोड किया गया है।

UniversityGovind Guru Tribal University, Banswara
Academic Session2023-24
CourseBA, BSc, BCOM, MA, MSc, MCOM
CategoryExam Syllabus
StatusReleased
FormatPDF
Official Websitewww.ggtu.ac.in
Syllabus Download Linkavailable below

See Also: MLSU Syllabus 2023

GGTU Syllabus 2023 PDF Download

GGTU Syllabus PDF के माध्यम से यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को सभी कोर्सेज के स्ट्रक्चर, परीक्षा पैटर्न एवं अन्य जानकारियां बताई जाती है. विश्वविद्यालय के द्वारा जारी सिलेबस के आधार पर ही विभिन्न पब्लिकेशन हाउस छात्रों के लिए सभी विषयों की पाठ्यपुस्तक एवं वन वीक सीरीज बनाते है।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा BA, BSc, BCom, BBA, BCA, MA, MSc, MCom, MBA, MCA, इत्यादि सभी कोर्सेज के लिए सिलेबस को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी सिलेबस को विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। सभी कोर्सेज का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पीडीएफ़ फॉर्मेट में जारी किया गया है।

विद्यार्थी GGTU Banswara Syllabus 2023 को आगे दिए गए UG, PG, Diploma एवं अन्य कोर्सेज के सेक्शन से अपने कोर्स के सिलेबस को प्राप्त कर परीक्षा तैयारी शुरू कर सकते है। सिलेबस में परीक्षा पैटर्न, एवं मार्क्स से जुड़ी डिटेल्स को भी बताया गया है।

UG Courses

CourseSyllabus
GGTU ba 1st year syllabus 2023 pdfDownload
GGTU ba 2nd year syllabusDownload
GGTU ba 3rd year syllabusDownload
GGTU BSc 1st year syllabusDownload
GGTU BSc 2nd year syllabusDownload
GGTU BSc 3rd year syllabusDownload
BCOM 1st year syllabusDownload
BCOM 2nd year syllabusDownload
BCOM 3rd year syllabusDownload

PG Courses

CourseSyllabus
MA PreviousDownload
MA FinalDownload
MSc PreviousDownload
M.Sc FinalDownload
MCOM PreviousDownload
MCOM FinalDownload

Diploma & Certificate Courses

CoursesSyllabus
DiplomaDownload
CertificateDownload
OthersDownload

How to Check GGTU Syllabus 2023 PDF

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ऊपर दिए लिंक्स से अपने कोर्स के हर सब्जेक्ट का सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा सिलेबस को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। विद्यार्थी सिलेबस को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर बिना कोई डिटेल्स डाले पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

सिलेबस विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो विद्यार्थी इन लिंक्स से सिलेबस को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आगे दिए स्टेप्स को फॉलो कर गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी किसी भी कोर्स के पाठ्यक्रम को पीडीएफ़ में प्राप्त कर सकते है:

  • गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ggtu.ac.in/ पर जाएं
  • इसके बाद Examination कॉलम में Syllabus के ऑप्शन को ओपन करें
  • अब विश्वविद्यालय का सिलेबस पेज खुल जाएगा
  • यहाँ से विद्यार्थियों को Select Programme के अंदर अपने कोर्स को सलेक्ट करना है एवं Select Course के अंदर अपनी क्लास को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद उस कोर्स के सभी विषयों का सिलेबस सत्र 2023-24 के लिए प्रदर्शित हो जाएगा
  • यहाँ से विद्यार्थियों को जिन कोर्सेज का सिलेबस डाउनलोड करना है, उनके सामने दिए download के ऑप्शन पर क्लिक पर सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड कर लेना है।

इस प्रकार विद्यार्थी Govind Guru Tribal University banswara की वेबसाइट से किसी भी कोर्स के किसी भी सब्जेक्ट के सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। ध्यान दें कि Govind Guru Tribal University द्वारा प्रत्येक कोर्स के ऐन्यूअल एवं सिमेस्टर स्कीम के लिए सिलेबस को अलग-अलग जारी किया जाता है तो Select Programme के ऑप्शन में annual/semester स्कीम का चयन सही करें।

Preparation Tips for GGTU Examnination 2023

Govind Guru Tribal University, Banswara और इससे जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सिलेबस को डाउनलोड करने के बाद निम्न टिप्स को फॉलो कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन हेतु अच्छी तैयारी कर सकते है:

  • कोर्स के सभी विषयों को अध्ययन के लिए पर्याप्त समय दें
  • प्रत्येक विषय के सिलेबस को अच्छी तरह से समझें
  • कोर्स को पूरा करने के लिए सिलेबस आधारित बनी विभिन्न पुस्तकों का अध्ययन करें
  • ऐसे शॉर्ट नोट्स बनाएं जो revision में सहायक साबित होंगे
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर हल करें
  • प्रायोगिक विषयों की तैयारी के लिए भी वक्त निकालें।

GGTU Syllabus 2023 को डाउनलोड कैसे करें?

छात्र GGTU Syllabus 2023-24 को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

क्या क्या GGTU Syllabus pdf in Hindi में उपलब्ध है?

हाँ, Govind Guru Tribal University, Banswara द्वारा सिलेबस को हिंदी में भी उपलब्ध कराया गया है।

गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा सिलेबस को किस फॉर्मेट में जारी किया गया है?

पीडीएफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *