अगर आप Jai Narayan Vyas University Jodhpur से बीएड सेकंड ईयर कर रहे है तो आप यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी करने का इंतजार कर रहे होंगे। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा JNVU BEd 2nd Year Result 2024 को अभी तक घोषित नहीं किया गया है। विद्यार्थी अपने रिजल्ट को रोल नंबर द्वारा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है। स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी से अफिलीऐटिड विभिन्न कॉलेजों से हजारों स्टूडेंट्स बीएड सेकंड ईयर में अध्ययनरत है। यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में बीएड सेकंड ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करा लिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी रिजल्ट के घोषित होने पर ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट को देख सकते है।
Contents
JNVU BEd 2nd Year Result 2024
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा बीएड सेकंड ईयर परीक्षाओं का आयोजन July-August 2024 में किया गया है। जिन विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया, वे यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट होने पर रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाता है।
परीक्षाओं को आयोजित करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड सेकंड ईयर की कॉपीज को चेक करवाया गया है और इसके बाद रिजल्ट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। रिजल्ट जारी करने पर यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस संबंध में अपडेट दी जाती है।
यूनिवर्सिटी द्वारा JNVU BEd 2nd Year Result 2024 को जारी नहीं किया गया है। विद्यार्थी रिजल्ट घोषित होने पर आगे दिए गए लिंक से रिजल्ट को अपने रोल नंबर द्वारा jnvuiums.in पर चेक कर सकते है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स रिजल्ट को पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
JNVU Jodhpur B.Ed Part 2 Result – Overview
Name of the University | Jai Narayan Vyas University, Jodhpur |
Course | Bachelor of Education |
Exam Name | B.Ed Part 2nd Exam 2024 |
Academic Year | 2023-24 |
Result Status | Not Released |
Result Release Date | — |
Category | Result |
Direct Link | Available Below |
Official Website | jnvuiums.in |
यह भी देखें- Jnvu b.ed 1st year result 2024
How to Check JNVU B.Ed 2nd Year Result 2024
यूनिवर्सिटी द्वारा बीएड second year के परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया जाता है। रिजल्ट के जारी होने पर students यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट jnvuiums.in पर अपने एग्जाम रिजल्ट को देख सकते है। students को कोर्स में पास होने के लिए सभी विषयों में यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित किए गए minimum marks प्राप्त करना अनिवार्य है।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से बीएड पार्ट 2 की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी नीचे दिए स्टेप्स के अनुसार बीएड सेकंड ईयर के रिजल्ट को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने का सीधा लिंक भी आगे उपलब्ध है।
- जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.jnvuiums.in पर विज़िट करें
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Examination Result के सेक्शन को ओपन करें
- अब यहाँ से Annual Result (Session 2023-24) के लिंक को ओपन करें
- इसके बाद B.Ed. Second Year Exam Result के ऑप्शन को खोलें
- अब दिए गए पेज पर अपने रोल नंबर को दर्ज करें और View Result पर क्लिक करें
- बीए सेकंड ईयर का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा
- विद्यार्थी अपने रिजल्ट की पीडीएफ़ कॉपी को सेव कर सकते है या इसका प्रिन्टआउट निकाल सकते है।
Important Links
Release date | — |
JNVU B.Ed 2nd Year Result 2024 | Download |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
JNVU BEd 2nd Year Result 2024 को यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द जारी किया जाएगा।
विद्यार्थी JNVU बीएड सेकंड ईयर रिजल्ट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर से या आर्टिकल में दिए डायरेक्ट लिंक से चेक/डाउनलोड कर सकते है।