विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सत्र 2023-24 के लिए MA Private Form 2023 शुरू हो गए है। जो विद्यार्थी बीए या अन्य कोई भी graduation की डिग्री कर चुके है, वे यहाँ से एमए प्राइवेट के बारे में जानकर किसी भी यूनिवर्सिटी/कॉलेज में एमए नॉन कॉलेज एडमिशन फॉर्म को भर सकते है।
यदि आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से नॉन कॉलेज एमए करना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि m.a. के प्राइवेट फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023 और एमए प्राइवेट एडमिशन फॉर्म कैसे भरें. आपके इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दिया गया है।
Contents
MA Private Form 2024
बीए/बीएससी/बीकॉम या अन्य कोई स्नातक डिग्री करने के बाद अनेक विद्यार्थी एमए कोर्स करते है। जो विद्यार्थी रेगुलर एमए नहीं करना चाहते है, उनके पास MA Private Form भरकर किसी यूनिवर्सिटी/कॉलेज से नॉन कॉलेज एमए करने का विकल्प होता है।
अधिकांश यूनिवर्सिटी और कॉलेज एमए प्राइवेट कोर्स से विभिन्न विषयों जैसे English Literature, History, Political Science, Economics, Sociology, Psychology, Geography, Philosophy, Public Administration, Social Work,, Education,, Hindi Literature, Urdu, Journalism, Linguistics, Cultural Studies, इत्यादि में एडमिशन लेती है।
अधिकतर universities में MA Private Form 2024 शुरू हो गए है। जो विद्यार्थी नॉन कॉलेज एमए में एडमिशन लेना चाहते है, वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास ABC ID का होना अनिवार्य है।
Eligibility
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से graduation की डिग्री
- Graduation यानि BA/BSc/BCOM इत्यादि में 45% अंक
Fee
अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एमए प्राइवेट करने की फीस अलग-अलग निर्धारित है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की प्रवेश विवरणिका को पढ़कर या एडमिशन पेज पर जाकर एमए प्राइवेट फॉर्म फीस को जान सकता है।
सामान्यत: किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एमए प्राइवेट फॉर्म भरने की फीस दो हजार रुपये से लेकर पाँच हजार रुपये तक होती है। प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमए करने की स्थिति में यह फीस दस हजार रुपये या इससे भी अधिक हो सकती है।
इसके अलावा यदि कोई विद्यार्थी प्रैक्टिकल सब्जेक्ट से एमए करता है तो उस सब्जेक्ट से एमए प्राइवेट करने की फीस अन्य सब्जेक्ट से ज्यादा होती है। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का अवलोकन कर सकता है।
MA Non College Form 2024 – Details
Course | Master of Arts (M.A.) |
Year | Previous & Final |
Academic Session | 2023-24 |
Application Form | Started |
Mode | Online |
MA Private Form 2023 | available below |
MA Private Admission Form 2024 कैसे भरें
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट को वेब ब्राउजर में ओपन करें
- इसके बाद सत्र 2023-24 के लिए New Admission पेज पर जाएं
- यहाँ से Exam Form 2024 {Regular, Private/Non College के पेज को ओपन करें
- इसके बाद Non College / Private Form ऑप्शन में M.A Previous को सलेक्ट करें
- फिर अपनी ABC ID डालकर verify करें और मोबाइल नंबर से वेबसाइट पर रजिस्टर करें
- इसके बाद अपनी डिटेल्स को भरें और आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें
- फिर यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित एमए प्राइवेट फॉर्म की फीस का ऑनलाइन भुगतान कर दें
- अंत में विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी और फीस रीसीट का प्रिन्ट आउट निकाल लें।
ध्यान दें कि एमए एडमिशन प्राइवेट फॉर्म को भरने के बाद विद्यार्थी इसकी कॉपी को संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अंतिम तिथि से पहले जमा करवा दें। इसके बाद यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा आवेदन फॉर्म को verify कर एडमिशन कन्फर्म करा जाएगा।
MA Private Form से admission कन्फर्म होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ समय में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी अपने रजिस्टर्ड नंबर और अन्य डिटेल्स से रोल नंबर, एडमिट कार्ड इत्यादि को डाउनलोड कर सकेंगे।
MA private form 2024 last date
MA private form 2024 की अंतिम तिथि 25 January 2024 है। हालांकि यह अलग-अलग यूनिवर्सिटी या कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर last date के बारे में जान सकते है।
देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में एमए प्राइवेट फॉर्म भरे जा रहे है। विद्यार्थी नीचे दी टेबल से इन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से एमए प्राइवेट एडमिशन फॉर्म को भर सकता है।
State | Name of the University | MA Private Admission Link |
---|---|---|
Rajasthan | University of Rajasthan (RU) | www.uniraj.ac.in |
Jai Narain Vyas University (JNVU) | www.jnvu.co.in | |
Mohanlal Sukhadia University (MLSU) | www.mlsu.ac.in | |
Maharshi Dayanand Saraswati University (MDSU) | www.mdsu.ac.in | |
Maharaja Ganga Singh University (MGSU) | mgsubikaner.ac.in | |
University of Kota (UOK) | www.uok.ac.in | |
Uttar Pradesh | University of Lucknow | www.lkouniv.ac.in |
Banaras Hindu University (BHU) | www.bhu.ac.in | |
Dr. Bhimrao Ambedkar University (DBRAU) | www.dbrau.org.in | |
Aligarh Muslim University (AMU) | www.amu.ac.in | |
Chaudhary Charan Singh University (CCS) | www.ccsuniversity.ac.in | |
University of Allahabad | www.allduniv.ac.in | |
Madhya Pradesh | Devi Ahilya Vishwavidyalaya (DAVV) | www.dauniv.ac.in |
Barkatullah University (BU Bhopal) | www.bubhopal.ac.in | |
Jiwaji University | www.jiwaji.edu | |
Haryana | Kurukshetra University | www.kuk.ac.in |
Maharshi Dayanand University (MDU) | www.mdurohtak.ac.in | |
Delhi | Delhi University (DU) | www.du.ac.in |
विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज में m.a. के प्राइवेट फॉर्म भरना शुरू है।
m.a. प्राइवेट फॉर्म की फीस अलग-अलग यूनिवर्सिटी में दो हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक है।
सत्र 2023-24 के लिए MA private form 2023 भरने की last date 25 जनवरी 2024 है। हालांकि यह अलग-अलग यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग हो सकती है।
Kya hm abhi ke date mein 8 February 2024 ko from fil kr sakte ? From durg University chhattisgarh..
Kab MA ke form fill Hoge mam
Mujhe BA ke baad kis course mein career banana chahiye please help me mam