MJPRU Private Form 2023-24: अगर आप महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में BA BCOM MA MCOM इत्यादि किसी कोर्स को करना चाहते है तो आप यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एग्जाम फॉर्म भर सकते है। MJPRU Private Admission 2023 की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही शुरू की जाने वाली है।
MJPRU private form date 2023 को अभी तक घोषित नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा एग्जाम फॉर्म शुरू करने पर सभी कोर्सेज में प्राइवेट एडमिशन एग्जाम फॉर्म भी शुरू कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्राइवेट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नॉन कॉलेज एडमिशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
Contents
MJPRU Private Form 2023-24

Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में स्थित एक यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी को सामान्यत: MJPRU के नाम से जाना जाता है। यूनिवर्सिटी द्वारा UG, PG, Diploma और Certificate के विभिन्न कोर्सेज करवाए जाते है। विद्यार्थी इन कोर्सेज को रेगुलर के अलावा प्राइवेट मोड में भी कर सकते है।
यूनिवर्सिटी से किसी भी कोर्स को प्राइवेट मोड में करने के लिए MJPRU Private Exam Form भरवाये जाते है। यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल प्राइवेट एग्जाम फॉर्म को ऑनलाइन जारी करती है और विद्यार्थी किसी भी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
MJPRU Private Form 2023-24 को अभी तक जारी नहीं किया गया है। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी रोहिलखंड बरेली के सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न कोर्सेज में प्राइवेट एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर दिसम्बर माह से भरे जाने शुरू होने की संभावना है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर अंतिम तिथि तक प्राइवेट एडमिशन ले सकते है।
Rohilkhand university private form 2023 – Details
University | Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University |
Admission Session | 2023-24 |
Form Type | Private Admission |
Courses | UG, PG, Diploma & Others |
Application Form Starting Date | Available Soon |
Admission Process | Online |
Official Website | mjpru.ac.in |
Fee
Rohilkhand university private form 2023 fees की जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी के सत्र 2023-24 के prospects को पढ़ सकते है या प्राइवेट एग्जाम फॉर्म के पेज पर जान सकते है।
mjpru ma private form 2023 fees और mjpru ba private form 2023 की फीस तीन हजार से लेकर 6 हजार तक है। हालांकि विद्यार्थी एग्जाम फॉर्म भरने से पूर्व एक बार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से पूर्वावलोकन जरूर करें।
Admission Process
MJPRU Private Exam Form की प्रक्रिया सामान्यत: परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान शुरू हो जाती है। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर BA, BCOM, MA, MCOM इत्यादि कोर्सेज में एडमिशन ले सकता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और विद्यार्थी को application form भरने के दौरान ही फीस भी सबमिट करनी होती है।
विद्यार्थी को MJPRU Private Form 2023-24 को भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी को यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जाकर सबमिट करनी होती है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा ऐकडेमिक कैलंडर के अनुसार प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
See Also- MDSU Private Form 2023
How to Fill MJPRU Online Private Form 2023
- Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mjpru.ac.in/ या https://mjpruiums.in/ पर जाएं
- इसके बाद New Admission के सेक्शन में जाएं और Register for Private Admission के लिंक को ओपन करें
- यहाँ से विद्यार्थी अपनी डिटेल्स डालकर खुद को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्टर करें
- इसके बाद Private Exam Form 2023-24 के ऑप्शन को ओपन करें
- अब अपने कोर्स को सलेक्ट करें और अपनी सभी डिटेल्स को सबमिट कर आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें
- इसके बाद विद्यार्थी अपने MJPRU Private Exam Form 2023 को सबमिट कर दें
- आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस पेमेंट कर दें
- विद्यार्थी फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म एवं फी रीसीट कॉपी का प्रिन्ट आउट को सेव कर लें।
MJPRU Private Exam Form 2023 Last Date
MJPRU Private Form 2023 last date को अभी तक यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग द्वारा घोषित नहीं किया गया है। विद्यार्थी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना यूनिवर्सिटी में प्राइवेट एडमिशन के लिए अपना फॉर्म अवश्य भर दें।
MJPRU Private Exam Form 2023 starting date | 05 December 2023 (expected) |
MJS University Private Form 2023 last date | — |
Official Notification | available soon |
Private Form Admission Link | Apply Now |
Official Website | — |
रोहिलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा MJPRU Private Form 2023 को जल्द शुरू किया जाएगा।
MJPRU private form भरने की last date को अभी तक घोषित नहीं किया गया है।