Skip to content

MSc में कितने सब्जेक्ट होते है – M.Sc Subjects List 2023

अगर आप एमएससी करने की सोच रहे है या इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले है तो यह जरूर जानना चाहेंगे कि MSc में कितने सब्जेक्ट होते है. इस आर्टिकल के माध्यम से आपको M.Sc कोर्स के सभी specialised field और उनके subjects के बारे में जानकारी दी गई है।

MSc यानि Master of Science दो साल की अवधि वाला एक पोस्ट graduation कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को साइंस के किसी एक फील्ड या सब्जेक्ट के बारे में डीटेल में थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।

MSc Physics, MSc Chemistry, MSc Biology, MSc Mathematics, MSc Botany, MSc Zoology इत्यादि कुछ प्रमुख एमएससी कोर्स है जिनमेंस्टूडेंट्स BSc करने के बाद Post Graduation करने के लिए एडमिशन लेते है। हमने यहाँ इन सब्जेक्ट के एमएससी के दौरान Previous और Final Year के दौरान पढे जाने वाले विषयों के बारे में बताया है। इससे आप जान पाएंगे कि एमएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं.

Contents

MSc में कितने सब्जेक्ट होते है

MSc में कितने सब्जेक्ट होते है

MSc में कुल 05 सब्जेक्ट होते है। इन पांचों सब्जेक्ट को स्टूडेंट्स को कोर्स की दो वर्ष की अवधि के दौरान पढ़ना होता है। आसान भाषा में कहा जाएं तो एमएससी कोर्स के प्रत्येक साल में स्टूडेंट्स को पाँच-पाँच सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

M.Sc करने के लिए स्टूडेंट्स को सामान्यत: उसी सब्जेक्ट का चयन करना होता है जो उनके graduation करने के दौरान रहा है। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को बिना graduation वाले सब्जेक्ट के ही एमएससी करने की छूट प्रदान की जाती है।

ध्यान दें कि स्टूडेंट जिस सब्जेक्ट के एमएससी करता है, उसी सब्जेक्ट से जुड़े सब्जेक्ट एमएससी में होते है और वही प्रीवीअस एवं फाइनल ईयर में पढ़ाए जाते है।

जैसा आप जानते होंगे कि एमएससी कोर्स को कई सारे subjects में किया जा सकता है। हमने नीचे कुछ प्रमुख सब्जेक्ट दिए है जिनमें अधिकांश स्टूडेंट्स MSc कोर्स को करते है:

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Botany
  • Zoology
  • Geography
  • Computer Science
  • Data Science
  • Statistics
  • Biochemistry
  • Food Technology
  • Bio Technology
  • Earth Science
  • Forensic Science
  • Micro Biology
  • Anthropology
  • Agriculture
  • Nursing
  • Environmental Science

m.sc zoology me kitne subject hote hai

एमएससी जूलॉजी में स्टूडेंट्स को प्रत्येक साल पाँच-पाँच सब्जेक्ट पढ़ने होते है। इन सभी सब्जेक्ट के नाम आगे टेबल में दिए है।

S. N.MSc Zoology (Previous)
01Evolution, Bio-statistics and computer applications in Zoology
02Cell, molecular biology and Biotechnology
03Biochemistry, physiology and Immunology
04Biology of Chordates, Genetics and Microbiology
05Practical Zoology I
S. N.MSc Zoology(Final)
01Biology of Chordates, Genetics and Microbiology
02Ecology, Ethology and Developmental Biology
03Entomology I
04Entomology II
05Practical Zoology II

एमएससी बॉटनी में कितने सब्जेक्ट होते हैं

एमएससी बॉटनी को स्टूडेंट्स को हर साल पाँच-पाँच सब्जेक्ट का अध्ययन करना होता है। इन सभी subjects के नाम आगे टेबल में दिए गए है।

S. N.MSc Botany (Previous)
01Biology and Diversity of Microbes & Non-Vascular Cryptogams
02Plant Physiology & Metabolism
03Pteridophytes, Gymnosperms and Paleobotany
04Cell Biology, Genetics, Biostatistics & Computational Biology
05Practical Botany I
06Pteridophytes, Gymnosperms and Paleobotany
S.N.MSc Botany (Final)
01Plant Ecology, Plant Resource Utilization and Biodiversity Conservation
02Biotechnology, Molecular Biology and Genetic Engineering of Plants
03Plant Pathology
04Biosystematics of Angiosperms, Plant Development and Reproduction
05Practical Botany II

m.sc chemistry me kitne subject hote hai

M.Sc Chemistry में पाँच सब्जेक्ट होते है। स्टूडेंट्स को कोर्स के प्रत्येक वर्ष में पाँच सब्जेक्ट पढ़ने होते है।

MSc Chemistry के Previous और Final ईयर के subjects आगे टेबल में दिए गए है।

S. No.Master of Science Chemistry (Previous)
01Organic Chemistry
02Physical Chemistry
03Inorganic Chemistry
04Spectroscopy, Computers and Mathematics/Biology
05Practical Chemistry I
S. No.Master of Science Chemistry (Final)
01Synthetic Organic Chemistry
02Natural Products, Heterocycles, Biogenesis and Spectroscopy
03Reaction Mechanisms, Pericyclic Reactions, Organic Photochemistry, Stereochemistry
04Drugs and Pharmaceuticals
05Practical Chemistry II

एमएससी मैथ्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं

MSc Mathematics में students को हर साल पाँच-पाँच सब्जेक्ट का अध्ययन करना होता है। MSc previous और final के इन सभी subjects के नाम आगे टेबल में दिए है।

S. N.Master of Science Mathematics (Previous)
01Real Analysis and Topology
02Advanced Algebra
03Mechanics
04Differential Equations, Calculus of Variations & Special Functions
05Differential Geometry and Tensors
S. N.Master of Science Mathematics (Final)
01Numerical Analysis
02Analysis and Advanced Calculus
03Viscous Fluid Dynamics
04Integral Transforms and Integral Equations
05Mathematical Programming

MSc Physics Subjects

MSc Physics में हर साल पाँच-पाँच सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है। MSc Physics के previous और final year के सभी subjects के नाम टेबल में दिए है।

S.N.MSc Physics (Previous)
01Classical Mechanics and Statistical Physics
02Mathematical Physics and Numerical Analysis
03Quantum Mechanics
04Classical Electrodynamics and Special Theory of Relativity
05Physics Lab – I
S.N.MSc Physics (Final)
01Applied Electronics
02Spectroscopy Solid State Physics
03Nuclear Physics, Atomic and Molecular
04Plasma Physics and Lasers
05Physics Lab – II

M.Sc Geography Subjects List

S. N.Master of Science Geography (Previous)
01Evolution of Geographical Thought
02Practical Geography
03Geography of Environment
04Principles of Economic Geography
05Physical Geography
S. N.Master of Science Geography (Final)
01Practical Geography
02Advanced Geography of India
03Urban Geography
04Geography of Agriculture
05Political Geography

Note: एमएससी के लिए अलग-अलग specialisations के लिए ऊपर दिए subjects कॉलेज या यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग हो सकते है। अत: स्टूडेंट्स किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी भी सब्जेक्ट से M.Sc करने के लिए कोर्स के एडमिशन prospects को जरूर पढ़ें।

एमएससी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट

एमएससी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट कौनसा है तो इसके लिए कोई फिक्स answer नहीं हो सकता है क्योंकि यह पूरी तरह से विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि उसे कौनसा सब्जेक्ट पसंद है और वो किस सेक्टर में करियर बनाना चाहता है। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए पसंदीदा सब्जेक्ट अलग-अलग होता है तो सभी स्टूडेंट्स के लिए किसी एक सब्जेक्ट को एमएससी के लिए बेस्ट सब्जेक्ट कहना सही नहीं होगा।

हालांकि हम नीचे कुछ MSc Specialisations बता रहे है जिनमें एमएससी करने के बाद जॉब के कई सारे अवसर उपलब्ध होते है और इनसे अच्छा करियर बनाया जाता है।

  • MSc in Physics
  • MSc in Chemistry
  • MSc in Biology
  • MSc in Mathematics
  • MSc in Botany
  • MSc in Zoology
  • MSc in Computer Science.

एमएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

एमएससी की अलग-अलग स्ट्रीम के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट होते है। जैसे MSc physics करने वाले स्टूडेंट के लिए MSc में Quantum Mechanics, Electronics, Mathematical Physics, Plasma Physics and Lasers इत्यादि सब्जेक्ट होते है।

एमएससी केमिस्ट्री में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एमएससी केमिस्ट्री में स्टूडेंट्स को हर साल पाँच सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों सब्जेक्ट सम्मिलित है।

1 thought on “MSc में कितने सब्जेक्ट होते है – M.Sc Subjects List 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *