Skip to content

Rajasthan Govt College MA MSc MCom Admission 2024-25, Online Form, Last Date

राजस्थान के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पूर्वार्ध (M.A, M.SC & M.COM Previous Year) में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रवेश कार्यक्रम (Admission Schedule) जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी स्नातक कर चुके है, वे Rajasthan Govt College MA MSc MCom Admission 2023-24 के लिए आवेदन कर सकते है। पीजी कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस, योग्यता, फीस और अन्य सभी जानकारी यहाँ दी गई है।

Rajasthan dce pg admission 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का लिंक 26 जुलाई 2023 से शुरू है। BA, BSc, BCOM या अन्य किसी भी स्ट्रीम से स्नातक कर चुके विद्यार्थी अंतिम तिथि तक application form भर सकते है। विद्यार्थियों के लिए आवेदन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।

Rajasthan Govt College MA MSc MCom Admission 2023

Contents

Rajasthan Govt College MA MSc MCom Admission 2023-24

राजस्थान के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में पोस्ट graduation करने के लिए MA, MSc, MCOM समेत कई कोर्सेज करवाए जाते है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थी बीए बीएससी बीकॉम या अन्य कोई भी स्नातक कोर्स करने के बाद आवेदन कर सकता है। राजस्थान में सभी सरकारी कॉलेजों में PG admission ऑनलाइन होता है।

Rajasthan Govt College में सत्र 2023-24 के लिए MA MSc MCom कोर्स में Admission के लिए आवेदन फॉर्म 26 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है। स्नातक पास विद्यार्थी अपनी SSO ID के माध्यम से Department of College Education की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के बाद कॉलेजों में उपलब्ध सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट से एडमिशन दिया जाएगा।

यदि आप राजस्थान की किसी सरकारी यूनिवर्सिटी या इसके संघटक कॉलेज से पीजी कोर्स करना चाहते है तो आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। हमने यहाँ पर Rajasthan के उन Govt College में MA MSc MCom Admission के बारे में बताया है जो किसी भी यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज नहीं है। हालांकि, यह सभी कॉलेज राजस्थान की किसी न किसी यूनिवर्सिटी से अफिलीऐटिड है।

Rajasthan Govt College PG Admission 2023 – Overview

Name of the DepartmentDepartment of College Education (DCE), Rajasthan
Session2023-24
Programmes MA MSc MCOM
Application form forRajasthan Govt Colleges
Mode of applicationOnline
Admission procedureMerit Based
Admission FormReleased
Fee payment modeOnline
Official Websitewww.dce.rajasthan.gov.in

Eligibility

MA करने के लिए आवश्यक योग्यता-

  • आर्ट्स/विज्ञान/कॉमर्स इत्यादि संकाय से स्नातक पास
  • स्नातक में कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए 45% अंक)

MSc करने के लिए Eligibility Criteria-

  • विज्ञान संकाय से स्नातक पास (BSc/BTEch/BE etc.)
  • स्नातक में कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए 45% अंक)

M.COM में एडमिशन के लिए योग्यता-

  • कॉमर्स संकाय से स्नातक पास (B.COM etc.)
  • स्नातक में कम से कम 50% अंक (आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए 45% अंक)

Required Documents

  • स्नातक की अंकतालिका
  • 10वीं की मार्कशीट
  • माइग्रेशन
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • signature
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Application Fee

कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित की गई है। Application Fee आने पर यहाँ अपडेट कर दी जाएगी।

How to Fill Rajasthan Govt College MA MSc MCOM PG Admission Form

  • विद्यार्थी सबसे पहले SSO Portal पर जाएं और अपनी SSO ID से लॉगिन करें
  • इसके बाद Department of College education की वेबसाइट पर जाएं
  • यहाँ से जिस जिले की कॉलेज में MA/MSc/MCOM के लिए एडमिशन लेना है, उस जिले और कॉलेज को सलेक्ट करें
  • इसके बाद अपने कोर्स को सलेक्ट करें और आवेदन फॉर्म को भरें
  • सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स और फोटोग्राफ को अपलोड करें
  • इसके बाद एक बार पुन: अपने आवेदन फॉर्म को चेक करें और application form को submit कर दें
  • अब अपने फॉर्म की आवेदन फीस को ऑनलाइन जमा कर दें और application form का प्रिन्टआउट निकाल लें।

Important Dates & Links

आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि26 जुलाई 2023
आवेदन करने की लास्ट डेट25 अगस्त 2023
ऑफिसियल नोटिफिकेशनडाउनलोड
Application Form Filling LinkApply here
ऑफिसियल वेबसाइटwww.dce.rajasthan.gov.in
टेलीग्राम चैनलJoin Now
Rajasthan के Govt College में MA MSc MCom Admission Form कब शुरू होंगे?

Rajasthan के सभी Govt College में MA MSc MCom कोर्स में Admission के लिए आवेदन फॉर्म 26 जुलाई 2023 से शुरू है।

राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों में पीजी एडमिशन की last date क्या है?

25 अगस्त 2023

1 thought on “Rajasthan Govt College MA MSc MCom Admission 2024-25, Online Form, Last Date”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें