Skip to content

RPSC RAS Recruitment 2023, Online Form, Last Date

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानि RPSC ने RAS Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्य सेवाओं के लिए 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर घोषित इस भर्ती के आवेदन फॉर्म 01 जुलाई 2023 से ऑनलाइन भरना शुरू है। अभ्यर्थी RPSC RAS Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता, Age Limit, Selection Process, और Application form संबंधित पूरी प्रक्रिया को यहाँ से जान सकते है।

RPSC RAS Recruitment 2023

Contents

RPSC RAS Recruitment 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। कुल 905 पदों के लिए जारी इस विज्ञप्ति में 424 पद राज्य सेवाओं के और 481 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। इसमें किसी भी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभ्यर्थी 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर 2023 में कराया जाना निर्धारित है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से RPSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan RAS Eligibility Criteria 2023

RPSC RAS Recruitment 2023 में आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को Eligibility Criteria का ध्यान होना जरूरी है। जो अभ्यर्थी Eligibility Criteria के दायरे में आते है, वे ऑनलाइन RPSC की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

अभ्यर्थी RPSC RAS Bharti 2023 के लिए योग्यता यानि Eligibility Criteria में विभाग द्वारा निर्धारित Educational Qualification और Age Limit को आगे देख सकते है।

Educational Qualification

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निम्न Educational Qualification का होना जरूरी है अन्यथा वे आवेदन नहीं कर पाएंगे:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट यानि स्नातक की डिग्री हो
  • RPSC की इस भर्ती में इस साल स्नातक कर रहे applicant भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा आयोजित होने से पूर्व graduation की डिग्री अर्जित करना जरूरी है।

Age Limit

RPSC RAS Recruitment 2023 में आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारी (non-gazetted employee) के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक रखी गई है।

RPSC द्वारा इस vacancy में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

RAS Vacancy 2023 in Hindi

RAS Vacancy 2023 में राज्य सेवाएं के कुल 424 पद है जो निम्न प्रकार है:

सेवा का नामपदों की संख्या
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)67
राजस्थान पुलिस सेवा (RPS)60
राजस्थान लेखा सेवा (RTS)130
राजस्थान सहकारी सेवा46
राजस्थान नियोजन सेवा3
राजस्थान कारागार सेवा8
राजस्थान उद्योग सेवा11
राजस्थान राज्य बीमा सेवा14
राजस्थान वाणिज्य कर सेवा0
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा1
राजस्थान पर्यटन सेवा0
राजस्थान परिवहन सेवा10
राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा55
राजस्थान देवस्थान सेवा0
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा0
राजस्थान महिला विकास सेवा0
राजस्थान श्रम कल्याण सेवा केंद्र13
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा3
राजस्थान आबकारी (Preventive Force) सेवा0
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सेवा3
राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी)0

RAS Vacancy 2023 में अधीनस्थ सेवाओं के कुल 481 पद है। इन सभी पदों का वर्गीकरण नीचे टेबल में दिया गया है।

सेवा का नामपदों की संख्या
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा1
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा196
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP)7
राजस्थान तहसीलदार सेवा102
राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP)12
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा0
राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा3
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा11
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा33
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP)4
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा48
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (TSP)0
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा9
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP)2
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी)10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (TSP)1
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)0
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी)0
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा13
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP)1
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (Programme Officer)6
राजस्थान अधीनस्थ सेवा “राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग” (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)22

RPSC RAS Recruitment 2023 Application Form Fee

RPSC RAS Recruitment 2023 में applicants को अपना ऑनलाइन Application Form भरने के बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस Application Form Fee का भुगतान applicants ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

RPSC द्वारा RAS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन Application Form Fee का निर्धारण निम्नानुसार किया गया है:

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी – ₹600
  • आरक्षित (reserved) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – ₹400
  • समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए – ₹400

RPSC Vacancy 2023 Selection Process

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। RPSC Vacancy 2023 के Selection Process का क्रम निम्नानुसार रहेगा:

  • Prelims Exam (प्री परीक्षा)
  • Mains Written Exam (मुख्य लिखित परीक्षा)
  • Interview (साक्षातकार)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)

RPSC RAS Recruitment 2023 Salary

RAS Recruitment 2023 में राज्य सेवाओं का जो pay scale है, उसे नीचे टेबल में दिया है:

सेवा का नामवेतनमान
राजस्थान प्रशासनिक सेवाL-14
राजस्थान पुलिस सेवाL-14
राजस्थान लेखा सेवाL-14
राजस्थान सहकारी सेवाL-12
राजस्थान नियोजन सेवाL-12
राजस्थान कारागार सेवाL-12
राजस्थान उद्योग सेवाL-12
राजस्थान राज्य बीमा सेवाL-14
राजस्थान वाणिज्य कर सेवाL-12
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवाL-12
राजस्थान पर्यटन सेवाL-12
राजस्थान परिवहन सेवाL-12
राजस्थान समेकित बाल विकास सेवाL-14
राजस्थान देवस्थान सेवाL-12
राजस्थान ग्रामीण विकास सेवाL-14
राजस्थान महिला विकास सेवाL-14
राजस्थान श्रम कल्याण सेवा केंद्रL-12
राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवाL-12
राजस्थान आबकारी (Preventive Force) सेवाL-12
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सेवाL-12
राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी)L-14

राज्य की अधीनस्थ सेवाओं का Pay Scale यानि सैलरी वर्ग को नीचे टेबल में दिया गया है:

सेवा का नामवेतनमान
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (TSP)L-10
राजस्थान तहसीलदार सेवाL-11
राजस्थान तहसीलदार सेवा (TSP)L-11
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवाL-11
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (TSP)L-10
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (TSP)L-10
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (TSP)L-10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी)L-10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (TSP)L-10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी)L-10
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी)L-12
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवाL-10
राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (TSP)L-10
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (Programme Officer)L-11
राजस्थान अधीनस्थ सेवा “राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग” (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)L-11

How to Fill RPSC RAS Application Form 2023

  • अभ्यर्थी सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन करें
  • इसके बाद recuiremnt portal को सर्च करें और इसे ओपन करें
  • अब RPSC RAS Application Form 2023 के लिंक पर क्लिक करें
  • यहाँ फॉर्म में मांगी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी डिटेल्स को भर दें
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार अपनी डिटेल्स को verify करें और फॉर्म को सबमिट कर दें
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद ऑनलाइन application fee का पेमेंट कर दें
  • इस प्रकार कोई भी अभ्यर्थी RPSC RAS Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना न भूलें।

RPSC RAS Notification 2023 Pdf Download

RPSC RAS Recruitment 2023 Release date28 June 2023
Online Application Form starting date01 July 2023
RPSC RAS Recruitment 2023 Last date31 July 2023
Official NotificationDownload
Apply Online (Direct Link)Apply Now
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

FAQs about RPSC RAS Vacancy 2023 in Hindi

RPSC RAS Recruitment 2023 के फॉर्म कब शुरू हो रहे है?

RPSC RAS Recruitment 2023 के आवेदन फॉर्म 01 जुलाई 2023 से शुरू हो गए है।

rpsc ras notification 2023 को कितने पदों के लिए जारी किया गया है?

rpsc आरएएस भर्ती 2023 में राजस्थान राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवा के पदों के लिए 905 पदों के लिए notification जारी किया गया है।

RAS Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने की last date क्या है?

RAS Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट विभाग द्वारा 01 जुलाई 2023 रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *