Skip to content

VMOU Assignment First Page Download PDF 2024

Before submitting your assignments, You need to have details about what to write on vmou assignment front page or vmou project cover. We have also provided here vmou assignment 1st page pdf so you can download and use it on your internal assignment file.

लगभग हर स्टूडेंट जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, का एक प्रश्न होता है कि VMOU Assignments के 1st Page यानि Cover Page पर क्या लिखें या उसे कैसे सजाएं ताकि स्टडी सेंटर द्वारा उसे आसानी से approve कर दिया जावे।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज को स्टूडेंट्स द्वारा घर बैठे किया जाता है। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के एग्जाम देने के अलावा प्रोजेक्ट वर्क के लिए असाइनमेंट्स यानि सत्रीय कार्य को भी करना पड़ता है।

यह सत्रीय कार्य स्टूडेंट्स घर बैठे करते है और स्पीड पोस्ट द्वारा या सीधे क्षेत्रीय कार्यालय में या ऑनलाइन जमा करवाते है। अगर स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट्स पर पूरी जानकारी या required details नहीं लिखते है तो समस्या हो सकती है। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स यह निश्चित कर लें कि वो assignments / project work के कवर पेज को guidelines के अनुसार बनाएं।

VMOU Kota के Assignments का पहला पेज कैसे बनाएं

स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट्स के असाइनमेंट्स को बनाने के साथ-साथ उनका पहला पेज यानि front page पर भी सारी जानकारी लिखी हुई होनी चाहिए ताकि असाइनमेंट्स के सबमिशन के बाद इनके approved होने में कोई दिक्कत न हो।

सभी Assignments में आवश्यक डिटेल्स के साथ कवर पेज / फ्रंट पेज होना अनिवार्य है अन्यथा स्टूडेंट के एग्जाम रिपोर्ट कार्ड में असाइनमेंट नंबर नहीं जुड़ेंगे और रिजल्ट रोक दिया जायेगा।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के सत्रीय कार्य यानि internal assignment के कवर पेज पर प्रत्येक कोर्स के स्टूडेंट्स को निम्न डिटेल्स जोड़ना जरूरी है:

  • सत्र (Session)
  • कोर्स / प्रश्न पत्र कोड
  • कोर्स या प्रश्न पत्र / सब्जेक्ट का नाम
  • स्कॉलर नंबर (Scholar Number)
  • छात्र का नाम (In CAPITAL Letters)
  • पत्र व्यवहार का पता (Address)
  • अध्ययन केंद्र का नाम व कोड (Study Centre)
  • क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centre)
  • Mobile Number
  • जमा करवाने की दिनांक (Date of Submission)

स्टूडेंट्स अपने कोर्स के हर विषय के असाइनमेंट के पहले पेज जिसे कवर पेज, फ्रंट पेज भी कहते है, पर ऊपर दी इन सभी डिटेल्स को लिखना है।

स्टूडेंट्स चाहे तो एक सफेद पेज / White Page पर इन सभी डिटेल्स को हाथ से लिख सकते है या हमने नीचे कुछ assignment first page pdf दिए है। उसे डाउनलोड कर उनका प्रिंट निकालकर कर सत्रीय कार्य / प्रोजेक्ट में लगा सकते है।

vmou assignment first page

VMOU Assignment Front Page PDF Download

हमारे द्वारा शेयर किये कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के इन असाइनमेंट्स फॉर्मेट्स को स्टूडेंट्स ba, bsc, bcom, blis, ma, msc, mcom, bca, mca समेत हर कोर्स के assignment के Front Page के लिए डाउनलोड कर सकते है।

Name of the UniversityVMOU, Kota
Assignment PDFDownload

नोट: अगर आप पीडीऍफ़ की प्रिंट आउट निकालकर use करते है तो यह अच्छी दिखती है और इसमें लिखी डिटेल्स भी अच्छे से पढ़ी जा सकती है। हाथ से बनाये गए फ्रंट पेज के साथ भी असाइनमेंट्स को स्वीकार किया जाता है। ऐसे में यह students की individual choice है कि वो असाइनमेंट के पहले पेज के लिए प्रिंटआउट कॉपी यूज़ करना चाहते है या हैंड रिटन।

If you are having any queries related to vmou first page assignment details or pdf, Please comment down below and our team will reply to you soon. Have a good day, Thank You.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *