Skip to content

VMOU BA 1st Year Result 2023 यहाँ देखें (Direct Link)

क्या आप कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए 1st ईयर का रिजल्ट (परिणाम) का इंतजार कर रहे है? यहाँ हमने vmou ba 1st year result 2022 के बारे में पूरी जानकारी दी है। VMOU BA 1st Year Result 2023 is not declared yet

VMOU Kota ba 1st-year result has not been declared by the University of Kota on their vmou.ac.in the official site. Students who have given the June 2022 bachelor of arts first part exams, can check their vmou result 2022 ba 1st year here. Also, candidates can view ba part 1 name wise result 2022 at vmou.ac.in.

Recent Update: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा June 2022 सत्र के लिए आयोजित की गई बीए 1st ईयर परीक्षा का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। हमने यहाँ vmou ba 1st year 2022 exam result देखने का डायरेक्ट लिंक प्रदान किया है।

Contents

VMOU BA 1st Year Result 2023

vmou ba 1st year result 2023

VMOU Kota एक ओपन यूनिवर्सिटी है जो स्टूडेंट्स को अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा समेत कई डिग्री कोर्सेज को डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से घर बैठे करवाती है। इन कोर्सेज में सबसे ज्यादा एडमिशन UG कोर्सेज में होते है. यूनिवर्सिटी द्वारा सभी ug degree के लिए साल में दो बार एग्जाम करवाया जाता है। यह एग्जाम प्रति वर्ष जून और दिसंबर में आयोजित होते है एवं इनमें हजारों विद्यार्थी हिस्सा लेते है।

अगर आप Vardhman Mahaveer Open University के अंडर ग्रेजुएशन कोर्स बीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी है और आपने vmou द्वारा आयोजित परीक्षाएं दी है तो आपको बता दें कि VMOU BA PART 1 result 2022 for December Term End Exams रिलीज़ नहीं किया गया है।

रिजल्ट को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जारी किया जाता है। बीए प्रथम वर्ष के सभी स्टूडेंट्स वेबसाइट vmou.ac.in के माध्यम से अपना कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम 2023 देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ अपने स्कॉलर नंबर की जरूरत रहेगी।

How to Check VMOU Kota BA 1st Year Result

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के students को बीए प्रथम वर्ष का परिणाम देखने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाने है:

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट vmou.ac.in पर जाएं और ऊपर की तरफ दिए ऑप्शन Result Exam June 2022 में जाएं
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा, उसमें लिखा होगा, ‘Click Here for Detailed Results‘. इस पर क्लिक करें
  • अगले पेज में एक बॉक्स ओपन होगा, उसमें स्कॉलर नम्बर डालने है और Search Programme पर क्लिक करना है
  • फिर Programme में BA 1st Year सलेक्ट कर submit कर देना है. अब आपकी स्क्रीन पर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के बैचलर ऑफ़ आर्ट्स 1st ईयर का रिजल्ट खुल जायेगा।

VMOU BA Part 1 Name Wise Result 2023

अगर आप vmou kota ba 1st year result 2023 name wise देखना चाहते है तो आपको बता दें कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक कोई ऐसी सुविधा नहीं दी जा रही है हालाँकि हम यहाँ एक ट्रिक बता रहे है, उसके माध्यम से आप कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के किसी भी बीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के रिजल्ट को देख सकते है।

इसके लिए आपको vmou के result page पर जाना है (जिसका लिंक आगे दिया गया है) और सबसे नीचे Search Scholar Number by Name से ऑप्शन से जिस स्टूडेंट का बीए प्रथम वर्ष परिणाम जानना है, उसका scholar number ढूंढें। Scholar number मिल जाने के बाद ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार आप VMOU BA 1st Year Name Wise Result 2022 चेक कर सकते है।

यूनिवर्सिटीवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
कोर्सबीए प्रथम वर्ष
कोर्स लेवलअंडर ग्रेजुएशन (UG)
परीक्षाबीए 1st ईयर 2022
SessionJune 2022
Exam DatesNovember -Dec 2022
रिजल्टnot released
Result Declaration Date
ऑफिसियल वेबसाइटvmou.ac.in
Direct LinkBA 1st Year Result 2023

FAQs about Vardhman Mahaveer Open University B.A. Part 1st Result

कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए 1st ईयर रिजल्ट कब आएगा?

VMOU द्वारा ba 1st year result 2023 को जल्द जारी किया जाएगा।

क्या रिजल्ट को नाम से भी चेक कर सकते है?

हाँ, स्टूडेंट स्कॉलर नंबर और नाम दोनों से बीए फर्स्ट ईयर के रिजल्ट को देख सकते है

VMOU Kota BA 1st Year Result कैसे देखें?

Students यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपने फर्स्ट ईयर रिजल्ट को चेक कर सकते है

If you are having any questions related to your vmou ba part 1st result 2022, drop a comment below and we will be here to help you.

13 thoughts on “VMOU BA 1st Year Result 2023 यहाँ देखें (Direct Link)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें