Skip to content

VMOU Scholarship Form 2023 Online Application (Last Date)

We have provided here complete information about the VMOU Scholarship Form Online Application 2022. After reading this, you will not have any questions related to the VMOU Kota scholarship form & last date.

अगर आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स में पढ़ रहे है चाहे वो अंडर ग्रेजुएशन का कोई कोर्स हो या पोस्ट ग्रेजुएशन का, आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है। सिर्फ एक बात ध्यान रखने की है क़ि आप स्कॉलरशिप पाने की योग्यता (eligibility) रखते है।

Contents

VMOU Scholarship Form 2023

vmou kota scholarship form 2023

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा राजस्थान की ओपन एजुकेशन प्रदान करने वाली प्रमुख यूनिवर्सिटी है जो कई प्रकार के कोर्स संचालित करती है। यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सेज में distance learning से पढ़ने के लिए एडमिशन लेते है।

इन courses में एडमिशन लेने वाले students राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली कई स्कॉलरशिप पा सकते है। VMOU Kota Scholarship के फॉर्म को भरने का हमने इस लेख में step-by-step process बताया है।

Eligibility Criteria for VMOU Kota Scholarship

  • राजस्थान के मूल निवासी हो
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, EWS, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से हो
  • वर्तमान में मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हो
  • परिवार की वार्षिक आय सीमित हो (2.5 lac for sc/st, 1.5 lac for obc)

जरूरी दस्तावेज:

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • VMOU Fee Receipt
  • Last Year Marksheet

How to Fill VMOU Scholarship Form

सभी documents तैयार होने पर निम्न स्टेप्स अपनाकर आपक कोटा ओपन यूनिवर्सिटी का स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते है।

Step 1: सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपनी sso id से लॉगिन कर लें। अगर आपके पास पहले से SSO ID नहीं है तो आप भामाशाह कार्ड, आधार या गूगल अकाउंट से बना लें और उसमें जरूरी डिटेल्स भर दें जैसे भामाशाह कार्ड नंबर, आधार नंबर इत्यादि।

Step 2: भामाशाह आईडी से अपने नाम को सलेक्ट करें और अगले पेज पर Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3: यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। उनमें से आपको Student पर क्लिक कर OK कर देना है।

Step 4: अगले पेज पर आपको सभी जरूरी डिटेल्स भरनी है तथा ऊपर बताये गए documents को अपलोड कर Submit पर क्लिक कर दें।

Step 5: अगले पेज पर स्कॉलरशिप को select कर अपनी डिटेल्स जैसे फी रिसीप्ट, अंतिम वर्ष की अंकतालिका (जैसे बीए फर्स्ट ईयर की) को अपलोड करना है।

इस प्रकार आपका vmou scholarship के लिए online application form भर जायेगा। फॉर्म वेरिफिकेशन होने के कुछ समय बाद आपको बैंक अकाउंट में स्कालरशिप अमाउंट प्राप्त हो जायेगा।

Note: कई बार फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है। इसके लिए आप लगातार SSO ID को चेक करते रहें। अगर कोई गलती हुई है तो आपको वहां अपडेट कर दिया जायेगा। इसके बाद उसे सही करवा कर फॉर्म को resubmit कर दें।

Important Dates & Links

University NameVMOU, Kota
TypeScholarship Form 2022-23
Form Starting Date
Last Date15 January 2023
University Websitevmou.ac.in
Scholarship Websitescholarship.rajasthan.gov.in
Apply Onlinesso.rajasthan.gov.in

If you have any questions regarding the VMOU Scholarship in your mind, comment down below. We will reply to you as fast as possible.

VMOU Scholarship 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें -?

विद्यार्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से छात्रवृति पोर्टल पर जाकर VMOU Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस आर्टिकल में दिया गया है।

VMOU Scholarship 2022 last date क्या है?

vmou scholarship 2022 के लिए लास्ट डेट 15 जनवरी 2023 है।

11 thoughts on “VMOU Scholarship Form 2023 Online Application (Last Date)”

  1. Sir vmou kota Jan 2023 msc addmission wale students k lie scholarship form kb start honge

    Jinke lie addmission form ki last date 25 March 2023 thi

  2. Mein rajasthan jaisalmer ae hu mere ko neet ki tyari karni hai abhi meri class11th hai ..mene11th achi tarah se nahi padi to mein 11th ki tyari bhi karna chahta hu…

      1. Sir ji mere vmou se BA3rd ka 2022-23 scholarship ka form nahi bara tha to kya ab bhi mera form baraha Sakta hai kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें