Skip to content

VMOU Kota BED Entrance Exam Date 2023

Candidates who filled out the VMOU Kota bed entrance exam form, are eagerly waiting for the VMOU BED Entrance Exam Date 2023. VMOU has not announced the exam date for the pre-bed exam 2023, the bed entrance exam will be held on 20 June 2023.

यहाँ हमने वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 कब आयोजित होगी और इसकी तारीख अपडेट्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।

Recent Update: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि को जारी नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा प्री बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी की जा सकने वाली तिथि 20 June 2023 (expected) है।

Contents

VMOU BED Entrance Exam Date 2023

vmou bed entrance exam date

सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के पद पर सेवा दे रहे कई अभ्यर्थी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करते है। इसके लिए उन्हें वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा बीएड में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम को पास करना पड़ता है।

VMOU बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराता है। प्रवेश परीक्षा को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित कराया जाता है। bed entrance exam paper बहुविकल्पीय यानि MCQ होता है जिसमें 5 मुख्य भाग होते है और प्रत्येक भाग 30 अंकों का होता है। प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होता है और कुल पेपर 450 अंकों का होता है।

प्रवेश परीक्षा पेपर में कुल 150 प्रश्न होते है। प्रत्येक सही प्रश्न के उत्तर पर 3 अंक और गलत उत्तर में -1 अंक मिलता है।

अब यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 की तारीख घोषित करने का इंतजार है। आपको इस पेज पर new exam date की अपडेट सबसे पहले दे दी जाएगी।

VMOU BED Entrance Exam की date घोषित कर दी गई है और यह 20 Jujne 2023 (expected) है। इसे राजस्थान के संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा।

VMOU Pre BED Exam Date 2023

हर साल वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा छात्रों को बी.एड कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए VMOU Pre B.Ed Exam आयोजित करता है। इस एग्जाम के आधार पर मेरिट में आये छात्रों को vmou bed course में प्रवेश मिलता है।

VMOU Kota ने pre bed exam 2023 की expected date announce कर दी है। vmou pre bed exam date 20 June 2023 है। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक है।

Kota Open University bed entrance exam date 2023

Governing BodyVMOU, Kota
CourseVMOU BED Program
ExamVMOU B.Ed Entrance Exam
VMOU BEd Entrance Exam Date20 June 2023 (expected)
Timing09:00 AM – 12:00 PM
Counseling Dateafter the declaration of result
Official Websitevmou.ac.in

See Also: VMOU BEd Entrance Exam Model Paper

About VMOU BED Course

vmou का bed course उन सभी अंडर ग्रेजुएट या bstc / deled कैंडिडेट्स के लिए है जो वर्तमान में किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।

इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है। प्रथम और द्वितीय यानि दोनों वर्षों की टोटल फीस 53760 रूपए है। परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है। प्रवेश परीक्षा आयोजित होने की तिथि से एक सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट vmou.ac.in पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।

2 thoughts on “VMOU Kota BED Entrance Exam Date 2023”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *